मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की स्टॉक स्ट्रैटेजी, इंट्राडे में खरीदारी के लिए चुना ये शेयर; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत अच्छे हैं. आज बाजार में हर गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए उन्होंने इंट्राडे के लिए दमदार शेयर भी पिक किया है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में शुरुआत कर सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत अच्छे हैं. आज बाजार में हर गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए उन्होंने इंट्राडे के लिए दमदार शेयर भी पिक किया है, जोकि दमदार फंडामेंटल और पॉजिटिव ग्रोथ गाइडेंस के चलते जोरदार तेजी दिखा सकता है.
तुरंत करें खरीदारी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Spandana Sphoorty का शेयर खरीदें. शेयर पर 1000 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर ऊपर में 1030, 1040 और 1055 रुपए का टारगेट है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने अगले 5 साल के लिए मजबूत ग्रोथ आउटलुक दिया है, जिसके तहत AUM का टारगेट FY28 के लिए 28000 करोड़ रुपए कर दिया है, जोकि पहले 7000 करोड़ रुपए था.
कंपनी का मजबूत ग्रोथ गाइडेंस
Spandana Sphoorty ने कहा कि अब से FY28 तक AUM में 26 % CAGR की उम्मीद है. Microfinance में कंपनी का फोकस साप्ताहिक डिस्बर्समेंट और छोटे अवधि के लोन पर होगा. Microfinance में ग्राहकों की संख्या में 20% CAGR की उम्मीद है. कंपनी ने कहा कि माइक्रोफाइनेंस के अलावा दूसरे कारोबार पर भी फोकस करेंगे. LAP और Nano एंटरप्राइज का AUM 46 करोड़ रुपए से बढ़कर 3000 से 3500 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है, यानी 76 गुना बढ़त का अनुमान है.
08:58 AM IST