Smallcap Stocks to BUY: बीते हफ्ते शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया. साप्ताहिक आधार पर स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई. बाजार का अंडर टोन मजबूत है. सेंटिमेंट और मोमेंटम पॉजिटिव बना हुआ है. सोमवार को बाजार बंद रहेगा. इस माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से Rossell India और BLS International को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. आइए पूरी डीटेल जानते हैं.

Rossell India Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉसेल इंडिया का शेयर इस हफ्ते 476 रुपए (Rossell India Share Price) पर बंद हुआ. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 500 रुपए और स्टॉपलॉस 450 रुपए का रखना है. कंपनी इंजीनियरिंग सर्विसेज में है और इसके अलावा चाय-कॉफी का कारोबार भी करती है. असम में इसके 7 टी-स्टेट्स हैं. इंजीनियरिंग में यह एयरोस्पेस एंड डिफेंस को कैटर करती है जो इस समय आकर्षण में हैं. कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं. एक हफ्ते में इसमें 2 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में कोई रिटर्न नहीं दिया है.

BLS International Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद बीएलएस इंटरनेशनल है. यह शेयह 310 रुपए (BLS International Share Price) पर बंद हुआ. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 330 रुपए और 298 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह कंपनी वीजा सर्विसेज में है. कंपनी ई-गवर्नेंस सेक्टर में भी एंट्री कर रही है और कई राज्य सरकारों के साथ करार किया गया है. इस हफ्ते शेयर में 1.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. एक महीने का रिटर्न करीब 17 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)