बीते हफ्ते निफ्टी में 2.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई. आने वाले समय में बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग का और दबाव देखा जा सकता है. इस माहौल में स्मार्ट इन्वेस्टर क्वॉलिटी स्टॉक्स को निचले भाव पर लॉन्ग टर्म के लिए खरीद कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. ब्रोकरेज ने सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी PNC Infratech को लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर 370 रुपए (PNC Infratech Share Price) के स्तर पर है.

PNC Infratech Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्ट ने इस स्मॉलकैप स्टॉक को 12 महीने के लिहाज से निवेशकों के लिए चुना है. 460 रुपए का टारगेट दिया गया है जो वर्तमान स्तर से करीब 25 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है और इस समय यह 18900 करोड़ रुपए का है. रेवेन्यू विजिबिलिटी हेल्दी है. वर्तमान ऑर्डर बुक रेवेन्यू का करीब 2.6 गुना है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY23-25 के बीच रेवेनूय का CAGR ग्रोथ 13.5 फीसदी रह सकता है जो करीब 9097 करोड़ रुपए का होगा.

असेट मॉनेटाइजेशन का मिलेगा लाभ

कंपनी को असेट मॉनेटाइजेशन को लेकर इंटरेस्टेड पार्टीज से नॉन-बाइंडिंग ऑफर्स मिल रहे हैं. मार्जिन का ट्रैजेक्टरी हेल्दी है. मीडियम टर्म में कंपनी को असेट मॉनटाइजेशन ऑफर से फायदा मिलेगा. इससे कंपी के स्केलेबिलिटी को सपोर्ट मिलेगा. इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखकर 460 रुपए का टारगेट दिया गया है.

PNC Infratech Share Price History

स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करें तो यह शेयर अभी 370 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक हाई 388 रुपए का है जो इसने हाल ही में बनाया है. मार्केट कैप 9500 करोड़ रुपए का है. बीते हफ्ते यह शेयर 2.7 फीसदी उछला. एक महीने में करीब 13 फीसदी, छह महीने में 30 फीसदी, इस साल अब तक 20 फीसदी और 1 साल में 40 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें