Smallcap में बुल रन जारी, इन 2 Stocks में पैसा बनाने का मौका; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Smallcap Stocks to BUY: स्मॉलकैप इंडेक्स में बुल रन जारी है. इस तेजी के माहौल में एक्सपर्ट ने कैश मार्केट में 2 स्टॉक्स को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट हैं.
Smallcap Stocks to BUY: स्मॉलकैप इंडेक्स की रिकॉर्ड रैली जारी है. निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में आज एक फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह न्यू हाई पर पहुंच गया. इस बुल रन में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Ratnaveer Precision और Insecticides को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. इन शेयरों में जोरदार एक्शन भी रहा. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल. दोनों कैश मार्केट के शेयर हैं.
Ratnaveer Precision Share Price Target
आयरन एंड स्टील कंपनी Ratnaveer Precision का शेयर करीब पांच फीसदी की तेजी के साथ 118 रुपए पर बंद हुआ. सितंबर 2023 में 98 रुपए पर इसका आईपीओ आया था. 125 रुपए का टारगेट और 110 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह कई तरह के स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट्स बनाती है. यह बैकवॉर्ड इंटीग्रेटेड कंपनी है. यह कंपनी रेलवे, डिफेंस, एयरोनॉटिक्स समेत कई सेक्टर को कैटर करती है. ऑल टाइम हाई 138 रुपए है.
Insecticides India Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद पेस्टीसाइड्स बनाने वाली कंपनी Insecticides India है. यह शेयर साढ़े छह फीसदी की तेजी के साथ 693 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 745 रुपए है. शॉर्ट टर्म टारगेट 715 रुपए और स्टॉपलॉस 665 रुपए का रखना है. फंडामेंटल मजबूत है. पैन इंडिया प्रजेंस है. FII, DII की अच्छी हिस्सेदारी है. प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी लगातार बढ़ा रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)