Smallcap Stocks to BUY: दो दिनों की तेजी पर विराम लगा. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 187 अंक फिसलकर 65794 और निफ्टी 33 अंकों की गिरावट के साथ 19731 अंकों पर बंद हुआ. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में 2 स्मॉलकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. पहला स्टॉक Pitti Engineering और दूसरा Datamatics है.

Pitti Engineering Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने स्मॉलकैप इंजीनियरिंग कंपनी  Pitti Engineering को शॉर्ट टर्म के लिए चुना है. यह शेयर 697 रुपए पर है. इस कंपनी का बड़ा बिजनेस रेलवे सेक्टर से है. वंदे भारत ट्रेन के लिए यह मशीन कंपोनेंट्स बनाती है. कंपनी पावर सेक्टर और रिन्यएबल एनर्जी सेक्टर में भी कई सारे मशीन कंपोनेंट्स बनाती है. सितंबर तिमाही का रिजल्ट दमदार रहा. 750 रुपए का टारगेट और 680 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. तीन महीन में इस स्टॉक ने 40% का रिटर्न दिया है.

Datamatics Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद IT सर्विस एंड कंसल्टिंग कंपनी Datamatics है. यह शेयर 612 रुपए पर बंद हुआ. यह कंपनी डेटा मैनेजमेंट, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग, बीपीओ, आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस संबंधित काम करती है. अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में इसका प्रजेंस है. 585 रुपए का स्टॉपलॉस और 640 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस हफ्ते इस स्टॉक में 7 फीसदी की तेजी और तीन महीने में करीब 11 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)