ताबड़तोड़ कमाई के लिए 2 बेहतरीन Smallcap Stocks, जानें एक्सपर्ट का टारगेट और स्टॉपलॉस
Smallcap Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म के निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने कैश मार्केट से 2 बेहतरीन स्मॉलकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
Smallcap Stocks to BUY: ग्लोबल मार्केट में तेजी के कारण घरेलू बाजार न्यू ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. स्मॉलकैप में भी तेजी रही और NIFTY Smallcap 250 इंडेक्स 0.8 फीसदी की तेजी के साथ न्यू हाई पर बंद हुआ. इस साल अब तक इस इंडेक्स में 45% का उछाल आ चुका है. इस तेजी के बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 2 बेहतरीन Smallcap Stocks को कैश मार्केट से निवेशकों के लिए चुना है.
Carysil Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद प्लास्टिक मॉड्यूलर एंड फर्निचर मैन्युफैक्चरर कैरेसिल लिमिटेड है. Carysil Share 4.6 फीसदी की तेजी के साथ 913 रुपए पर बंद हुआ. ऑल टाइम हाई 980 रुपए है. शॉर्ट टर्म टारगेट 940 रुपए और 885 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह अपने सेगमेंट की दुनिया की दिग्गज कंपनी है. फंडामेंटल मजबूत है और Q2 रिजल्ट दमदार रहा था. FY24 की दूसरी छमाही के लिए गाइडेंस हेल्दी है.
TVS Supply Chain Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद सप्लाई चेन कंपनी TVS Supply Chain है. यह शेयर 2.6 फीसदी की तेजी के साथ 210 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 258 रुपए है. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 225 रुपए का टारगेट और 202 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह कंपनी ग्लोबल सप्लाई चेन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. 26 से अधिक देशों में इसका प्रजेंस है और 70 से अधिक फॉर्च्यून-500 कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. फंडामेंटल मजबूत है. वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का फायदा इस कंपनी को भी मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)