Smallcap Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय रिकॉर्ड स्तर पर है. स्मॉलकैप्स में भी एक्शन जारी है. इस हफ्ते इंडेक्स में करीब ढ़ाई फीसदी की तेजी दर्ज की गई. रिकॉर्ड हाई बाजार में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से दो स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. ये स्टॉक्स Alicon Castalloy Ltd और Zaggle Prepaid हैं. जानिए इनके लिए टारगेट स्टॉपलॉस क्या है.

Alicon Castalloy Share Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Alicon Castalloy Share इस हफ्ते 860 रुपए पर बंद हुआ. शुक्रवार को करीब 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. 880 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 835 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह देश की दिग्गज एल्युमीनियम कास्टिंग कंपनी है. एलॉय व्हील्स बनाने में इसका दुनिया में नाम है. फंडामेंटल मजबूत है और वैल्युएशन भी अट्रैक्टिव है.

Zaggle Prepaid Share Price

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Zaggle Prepaid Share है. इस हफ्ते यह शेयर 245 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 266 रुपए और लो 155 रुपए है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 260 रुपए और 240 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 2700 से अधिक कॉर्पोरेट को यह कंपनी कवर करती है. हाल ही में कंपनी ने VISA, कोटक महिंद्रा के साथ को-ब्रांडेड कार्ड को लेकर करार किया है. ROE 45% का है. इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की भी बड़ी हिस्सेदारी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)