Smallcap Stocks to BUY: स्मॉलकैप में फिर से जोरदार तेजी आई. इस तेजी के मूड में ब्रोकरेज ने स्मॉलकैप लुब्रिकेंट कंपनी कैस्ट्रोल इंडिया के शेयर में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 21 दिसंबर को यह शेयर 4.25 फीसदी की तेजी के साथ 152 रुपए (Castrol India Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. यह कंपनी ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट बनाती और बेचती है.

Castrol India Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI सिक्योरिटीज ने Castrol India Share में 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 149–152 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है.  165 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 10% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 162 रुपए और लो 107 रुपए है.

क्या करती है Castrol India?

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Castrol India लुब्रिकेंट बनाने और बेचने वाली लीडिंग कंपनी है. कंपनी कार, बाइक, कमर्शियल व्हीकल, इंडस्ट्रियल यूज, एनर्जी सेक्टर, मरीन और आईटी कूलिंग एंड डेटा सेंटर के लिए कई तरह का  ऑयल लुब्रिकेंट बनाती है. कंपनी के पास 38.7%/27.7%/19.7% मार्केट शेयर Cars/2Ws/CV में है. कंपनी का 1.5 मिलियन से ज्यादा कस्टमर टच प्वाइंट है. 350 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स और 800 से अधिक सब-डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं.

Castrol India Share Price History

Castrol India Share के लिए प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो यह शेयर 152 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 162 रुपए और ऑल टाइम हाई 272 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 15000 करोड़ रुपए के करीब है. एक महीने में इस स्टॉक में 13 फीसदी, तीन महीने में करीब 8 फीसदी और इस साल अब तक 24 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)