शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी तेजी देखने को मिली है. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 24 सितंबर को सेंसेक्स ने 85000 का लेवल छुआ. बाजार की इस तेजी में पैसा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. इस शेयर को लंबी अवधि में भी निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है. रिटेल इन्वेस्टर अगर तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. हालांकि बाजार की चाल की बात करें तो शुरुआत में बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही थी लेकिन इसके बाद बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. बाजार की इस तेजी में आपके पास भी पैसा कमाने का मौका है. 

संदीप जैन ने चुना ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Pennar Ind को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये शेयर काफी लंबे समय से उनके रडार पर था लेकिन कर्ज होने की वजह से इस शेयर पर खरीदारी की राय नहीं दे रहे थे. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. 

Pennar Ind - Buy

CMP - 173.5

Target Price - 210/230

इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?

एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर हाई लेवल 204 से नीचे करेक्ट होकर अब इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है. ये कंपनी 1975 से काम कर रही है. कंपनी ने कुछ अधिग्रहण किया था, जिसके बाद ये कंपनी मल्टी लोकेशन और मल्टी प्रोडक्ट कंपनी बनी है. कंपनी का उन सेक्टर में काफी ज्यादा फोकस है, जहां सरकार का ज्यादा फोकस रहता है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

कंपनी की क्रेडिट रेटिंग ठीक है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन बढ़ा है. कंपनी 100 करोड़ रुपए तक का मुनाफा कमा लेती है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की शेयरहोल्डिंग्स 4 फीसदी के आसपास है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. एक्सपर्ट के टारगेट प्राइस पर यहां खरीदारी कर सकते हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)