Small cap Stock to buy: वाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस देने वाली दिग्गज कंपनी वाटेक वाबाग (Va Tech Wabag) का शेयर दमदार ऑर्डरबुक और बेहतर लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउटलुक के दम पर जोरदार तेजी को तैयार है. ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने वाटेक वाबाग को  3-6 तिमाही के लिए चुना है. उसका कहना है कि कंपनी का फोकस इमर्जिंग मार्केट्स पर है और 32 फीसदी ग्लोबल ऑर्डर हैं. बुल केस में यह Small cap stock मौजूदा भाव से 28-30 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 250 फीसदी उछल चुका है. 

Va Tech Wabag: 6-9 महीने का रखें नजरिया 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने वाटेक वाबाग पर खरीदारी की सलाह दी है. बुल केस में टारगेट प्राइस 2190 रुपये रखा है. 21 अक्टूबर 2024 को शेयर 1708 पर बंद हुआ था. इस तरह अगले 6-9 महीने में यह 28 फीसदी से ज्यादा का अपसाइड दिखा सकता है. हालांकि, बेस केस टारगेट 2058 है. स्टॉक को 1852-1890 की रेंज में BUY करना है और गिरावट में 1667-1700 के रेंज में फिर खरीदना (add on dips) करना है. 

Va Tech Wabag Share Price History

वाटेक वाबाग में लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर शेयर रहा है. बीते एक साल में स्टॉक का रिटर्न करीब 250 फीसदी है. 2024 में अबतक शेयर 150 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 6 महीने में 60 फीसदी और 3 महीने में 30 फीसदी का रिटर्न रहा है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,906 और लो 440 है. कंपनी का मार्केट कैप 10,058 करोड़ रुपये से ज्यादा है. मंगलवार को शेयर में कमजोर शुरुआत हुई और कारोबारी सेशन में यह 6.5 फीसदी तक लुढ़क गया. 

Va Tech Wabag: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री 

ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्युरिटीज का कहना है कि वाटेक वाबाग वाटर सॉल्यूशंस और वाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस में 25 साल से ज्यादा समय से काम कर रही है. यह EPC, ऑपरेशंस एंड मेन्टेनेंस (O&M) सर्विसेज, रिसर्च एंड डेवपलमेंट, कंस्ट्रक्शन और कमिशनिंग  उपलब्ध करती है. कंपनी ने 1450 प्लांट्स का एग्जीक्यूशन किया है. इसमें 450 से ज्यादा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 320 से ज्यादा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हैं. 

कंपनी के पास निगम और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स के अगल-अलग सेगमेंट से अच्छी खासी ऑर्डर बुक है. इसमें अगल-अलग ग्लोबल ऑर्डर भी है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY25) में कंपनी को 67.2 करोड़ रुपये ऑर्डर मिला है. इससे कंपनी कुल ऑर्ड बुक की वैल्यू अब तक (Q1FY25 YTD) 10,676.3 करोड़ रुपये (3.7x of FY24 sales) हो गई है. इसमें 9 फीसदी इंडस्ट्रियल और 91 फीसदी म्यूनिसिपल ऑर्डर हैं. 

वाटेब वाबाग का फोकस इमर्जिंग मार्केट्स पर है और करीब 32 फीसदी ऑर्डर इंटरनेशनल मार्केट से हासिल किया है. मिडिल ईस्ट से कंपनी के पास मजबूत पाइपलाइन है. कंपनी को बड़े ऑडर्र मिलने की उम्मीद है.अगले पांच साल में कंपनी की ऑर्डर बुक 20,000 करोड़ और टॉपलाइन 6000-7000 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है. 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वाटेक वाबाग हाई टेक्नोलॉजी वाटर ट्रीटमेंट बिजनेस में ग्लोबल एक लीडर है. करीब 6000 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए यह प्रीफर्ड बिडर है. ऐसे में ऑर्डर इनफ्लो और रेवेन्यू ग्रोथ के चलते कंपनी के लॉन्ग टर्म आउटलुक को बूस्ट मिलेगा. FY24–26E के दौरान कंपनी में रेवेन्यू/EBITDA/PAT में 17.3%/23.5%/22.5% CAGR की ग्रोथ रह सकती है. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)