Small Cap Bank stocks to Buy: प्राइवेट सेक्‍टर के करुर वैश्‍य बैंक (Karur Vysya Bank) के स्‍टॉक में Q2 नतीजों के बाद खरीदारी का अच्‍छा मौका बना है. जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 51 फीसदी उछला है. बैंक की एसेट क्‍वॉलिटी में अच्‍छा सुधार हुआ है. दमदार नतीजों के दम पर ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल (Emkay) ने करूर वैश्‍य बैंक के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. स्‍मॉल कैप स्‍पेस के प्राइवेट बैंक ने हाल ही में रिजल्‍ट जारी किए. नतीजों के बाद अच्‍छा मूव देखने को मिला था. शुक्रवार (20 अक्‍टूबर) के कारोबार में ऊपरी स्‍तरों से मुनाफा वसूली दिखाई दी. शेयर 1.7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ. 

Karur Vysya Bank: ₹185 टच करेगा स्‍टॉक 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q2 नतीजों के बाद एमके ने करूर वैश्‍य बैंक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही 12 महीने के लिए प्रति शेयर टारगेट 185 का रखा है. 20 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 145 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍मॉल कैप बैंक शेयर में निवेशकों को 27-28 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते 6 महीने में शेयर ने करीब 55 फीसदी का जोरदार रिटर्न निवेशकों को दिया है. 

Karur Vysya Bank: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

एमके का कहना है कि KVB ने दूसरी तिमाही में भी RoA/RoE में बढ़ोतरी जारी रखी और 1.6%/17% की मजबूत ग्रोथ दर्ज की. नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन (NIM) में मामूली नरमी के बावजूद RoA/RoE की ब्रोथ बनी रही. Q2FY24 में NIM 4.1% रहा, जो Q1FY24 में 4.2% था. बैंक ने मजबूत क्रेडिट (ग्रॉस) ग्रोथ दर्ज की है.  Q2FY24 में क्रेडिट ग्रोथ 16% YoY/5% QoQ रही. बैंक की एसेट क्‍वॉलिटी में लगातार सुधार हुआ है.  ब्रोकरेज ने KVB पर BUY की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 178 से बढ़ाकर 185 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्‍मॉल कैप बैंकिंग स्‍पेस में KVB उसका बेहतर पिक बना हुआ है. 

Karur Vysya Bank: कैसे रहे Q2 नतीजे

प्राइवेट बैंक के करूर वैश्‍य बैंक का दूसरी तिमाही (Q2FY24) में नेट प्रॉफिट 51 फीसदी उछलकर 378 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने 250 करोड़ का मुनाफा कमाया था. तमिलनाडु बेस्‍ड बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़कर 638 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 572 करोड़ रुपये पर था. सितंबर 2023 तिमाही के दौरान बैंक की ब्‍याज से इनकम 11.45 फीसदी बढ़कर 915 करोड़ रुपये हो गई. बैंक का GNPA 229 बेसिस प्‍वाइंट सुधरकर 1.73 फीसदी हो गया. पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का GNPA 4.02 फीसदी था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें