मार्केट गुरु Anil Singhvi के पसंदीदा 3 स्टॉक्स, दी खरीदारी की राय; नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने आज (31 जुलाई) 3 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने आज (31 जुलाई) 3 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों में GAIL, Five Star Business और Siemens शामिल हैं. उन्होंने खरीदारी के ट्रिगर के साथ टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
तगड़े शेयर में खरीदारी की सलाह
अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में Siemens Fut में खरीदारी की राय दी है. शेयर शुक्रवार को 3879.30 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. मार्केट गुरु ने शेयर में 3850 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय दी है. इसके लिए 3900, 3920 और 3945 रुपए का टारगेट दिया है.
Siemens लो वोल्टेज और गीयर्ड मोटर बिजनेस बेचने के चलते फोकस में रही. इसके चलते शेयर में पहले ही भारी बिकवाली दर्ज की गई. हालांकि, कंपनी के 74% शेयरहोल्डर्स ने बिक्री के खिलाफ वोट दिया. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने शेयर 4520 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.
वायदा मार्केट का ये शेयर भरेगा उड़ान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
मार्केट गुरु ने खरीदारी के लिए GAIL Fut के शेयर को पिक किया है. उन्होंने कहा कि शेयर को 117 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसके लिए 121, 122 और 124 रुपए का टारगेट है. बता दें कि शेयर शुक्रवार को 118.80 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. कंपनी आज जून तिमाही के नतीजे जारी करेगा. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने शेयर पर डबल अपग्रेड करते हुए टारगेट को भी बढ़ाया है, जिसे 80 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया गया है.
👉⚠️Stock of The Day @AnilSinghvi_ ने आज किन 3 स्टॉक को चुना खरीदारी के लिए?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 31, 2023
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#Gail #siemens #FiveStarBusiness #Q1FY24
📺Zee Business LIVE- https://t.co/7Ws0q5mnT1 pic.twitter.com/nwslqMH3I2
कैश स्टॉक चमकाएगा पोर्टफोलियो
अनिल सिंघवी ने कहा कि आज कैश मार्केट में Five-Star Business के शेयर में खरीदारी की सलाह है. शेयर में 715 रुपए के साथ खरीदारी करें. उन्होंने शेयर पर 740, 748 और 755 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर लास्ट ट्रेडिंग डे पर 725.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. हाल ही में लिस्ट इस NBFC के नतीजे आए हैं. मार्केट गुरु ने कहा कि नतीजे सभी पैरामीटर पर बेहद शानदार रहे. NIMs 17.5-18% के आपपास है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:05 AM IST