ये 4 स्टॉक बाजार से बनाएंगे पैसा, एक्सपर्ट को इनकी 'ग्राउंड रीयल्टी' पर भरोसा; 1 साल में 40% तक मिल सकता है रिटर्न
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी इस हफ्ते 'ग्राउंड रीयल्टी' (GROUND REALITY) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Godrej Consumer, VIP Industries, Blue Star और Ramco Cements को शामिल किया है.
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'ग्राउंड रीयल्टी' (GROUND REALITY) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Godrej Consumer, VIP Industries, Blue Star और Ramco Cements को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 40 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनी GROUND REALITY थीम?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम हमारी 'ग्राउंड रीयल्टी' है. ये थीम बिजनेस के हकीकत बताती है. कई कंज्यूमर सेक्टर का चैनल चेक किया है. इसमें पता चला कि कुछ तबके या कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में अच्छी डिमांड दिख रही है. एफएमसीजी चैनल चेक में होम और पर्सनल केयर की मजबूत डिमांड है. इसी तरह, ट्रैवल एंड टूरिज्म वहां भी ग्रोथ अच्छी दिख रही है. कज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे एसी, टीवी, फ्रिज में भी चैनल चेक किया, यहां भी मजबूत ग्रोथ दिखाई दे रही है. इस सीजन में एसी के दाम अब तक 4-5 फीसदी बढ़ चुके हैं. ब्रांडेड लगेज कंपनियों का मार्केट शेयर बढ़कर 56 फीसदी हुआ.
SID की SIP: ' GROUND REALITY'
Godrej Consumer
लक्ष्य ₹1140
रिटर्न (1 साल) 18%
एलोकेशन 30%
VIP Industries
लक्ष्य ₹850
रिटर्न (1 साल) 40%
एलोकेशन 30%
Blue Star
लक्ष्य ₹1593
रिटर्न (1 साल) 8%
एलोकेशन 20%
Ramco Cements
लक्ष्य ₹838
रिटर्न (1 साल) 15%
एलोकेशन 20%