Theme Stocks: 'ट्रैवल थीम' वाले इन 4 शेयरों में बनेगा मुनाफा, अगले 1 साल में मिल सकता है 31% तक रिटर्न
SID KI SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते बैग पैक (ट्रैवल) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Easy Trip Planners, MHRIL, Lemon Tree और United spirits को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम बैग पैक (ट्रैवल) है यानी, इस बार ट्रैवल थीम है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Easy Trip Planners, MHRIL, Lemon Tree और United spirits को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 31 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'ट्रैवल थीम' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, इस बार की थीम का नाम 'बैग पैक' (ट्रैवल) है. दिवाली का सीजन है और ट्रैवल मूड सुर्खियों में है. अधिकांश लोग दिवाली से पहले या दिवाली के बाद घूमने जाते हैं. त्योहारी सीजन और ठंड के मौसम में ट्रैवल डिमांड जोरदार है. लेजर डेस्टिनेशन में 40 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. टियर 2, टियर 3 शहरों में 26 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिल रहा है. टिकट की एडवांस बुकिंग में 118 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. मेक माय ट्रिप, ईजी माय ट्रिप जैसे पोर्टल्स पर ट्रैवल सेंटीमेंट तगड़ा है. होटल स्टे में तिमाही आधार पर 200 फीसदी का इजाफा है. एडवांस बुकिंग पहले ही प्री-कोविड स्तर के पार हो गई है. विदेशों के लिए कॉरपोरेट ट्रैवल डिमांड दमदर है. इसलिए दिवाली के पहले और बाद विंटर शुरू होगा, उसमें 'बैग पैक' दमदार थीम होगी.
SID की SIP: 'बैग पैक'
Easy Trip Planners
लक्ष्य ₹525
रिटर्न (1 साल) 31%
एलोकेशन 25%
MHRIL (Mahindra Holidays & Resorts India)
लक्ष्य ₹305
रिटर्न (1 साल) 7%
एलोकेशन 25%
Lemon Tree
लक्ष्य ₹110
रिटर्न (1 साल) 28%
एलोकेशन 25%
United spirits
लक्ष्य ₹900
रिटर्न (1 साल) 8%
एलोकेशन 25%