Theme Stocks: बाजार के 4 'संजीवनी' शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- 1 साल में 41% तक रिटर्न के लिए लगाएं दांव
SID KI SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'संजीवनी' (Sanjivani) थीम लेकर आए हैं. उसमें उन्होंने 4 क्वालिटी शेयर Torrent Pharma, DIVIS Labs, Zydus Cadila और Ajanta Pharma को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम संजीवनी (Sanjivani) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Torrent Pharma, DIVIS Labs, Zydus Cadila और Ajanta Pharma को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 41 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'संजीवनी' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, इस हफ्ते की थीम काफी इंटररेस्टिंग है क्योंकि वह सेक्टर कई तिमाहियों के बाद चलने लगा है और ये थीम हैं संजीवनी. भारत और दुनिया में सारी चीजों का इलाज ये संजीवनी करता है. यानी, आज की यह थीम फार्मा सेक्टर की है. पिछले कई तिमाही से यह फार्मा सेक्टर अंडरपरफॉर्मर रहा है. दूसरी तिमाही के नतीजों से सेक्टर का रेवेन्यू सालाना आधार पर 11 फीसदी से ग्रोथ कर सकता है. रुपये में गिरावट का फायदा भी फार्मा को हुआ है, क्योंकि फार्मा बड़ा एक्सपोर्टर करते हैं.
सेडानी का कहना है, ग्लोबली डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ दिखाई दे रहा है. हाल के दिनों में घरेलू बिजनेस में भी अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है. यूरोप संकट के चलते वहां एनर्जी की कीमतें बढ़ी हैं, इसका फायदा भारतीय फार्मा को हुआ है. एक सबसे अहम डेटा है कि आज भारत में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27 करोड़ है. ऐसे में ब्रांडेड फॉर्मूलेशन ड्रग्स की जरूरत इन लोगों को पड़ेगी. ऐसे में फार्मा बहुत तिमाहियों के बाद अब खड़ा हुआ है.
SID की SIP: 'रीति रिवाज'
Torrent Pharma
लक्ष्य ₹1915
रिटर्न (1 साल) 14%
एलोकेशन 30%
DIVIS Labs
लक्ष्य ₹5410
रिटर्न (1 साल) 41%
एलोकेशन 30%
Zydus Cadila
लक्ष्य ₹560
रिटर्न (1 साल) 29%
एलोकेशन 20%
Ajanta Pharma
लक्ष्य ₹1532
रिटर्न (1 साल) 16%
एलोकेशन 20%