ऑल टाइम हाई पर पहुंचा यह मेटल स्टॉक, 35% रिटर्न के लिए अभी भी करें BUY; केवल 6 महीने में 60% उछला
Stocks to BUY: मेटल स्टॉक श्याम मेटालिक ने नया ऑल टाइम हाई बनाया. ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश है और 35% अपसाइड को लेकर बड़ा टारगेट दिया है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. ऐसे में कई सारे स्टॉक्स अपने रिकॉर्ड स्तर पर हैं, लेकिन आउटलुक मजबूत होने के कारण ब्रोकरेज का भरोसा इनपर कायम है और आने वाले समय में और बड़ी तेजी की उम्मीद जताई जा रही है. मेटल सेक्टर से श्याम मेटालिक एक ऐसा ही नाम है. यह शेयर 515 रुपए (Shyam Metalics Share Price) पर बंद हुआ. इंट्राडे में कारोबार के दौरान इसने 526 रुपए का नया ऑल टाइम हाई भी बनाया.
H2 में रेवन्यू मजबूत रहने की उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नवंबर का महीना स्थिर रहा. न्यू कैपेसिटी एक्सपैंशन के कारण मेटालिक वॉल्यूम में सालाना आधार पर ग्रोथ दर्ज किया गया. स्पॉन्ज आयरन सेल्स वॉल्यूम में सालाना आधार पर 3 गुना ग्रोथ दर्ज किया गया. FY24 की दूसरी छमाही के पहले दो महीने यानी अक्टूबर और नवंबर में रेवेन्यू हेल्दी रहा. उम्मीद की जा रही है कि H2 का रेवेन्यू मजबूत रहेगा.
एक्सपैंशन प्लान पर बनी है नजर
कंपनी का 3900 करोड़ रुपए का एक्सपैंशन प्लान भी है. Q2 रिजल्ट के साथ में मैनेजमेंट ने कहा था कि कैपिटल एक्सपेंडिचर ब्लास्ट फर्नेस और कोक ओवन के लिए किया जाएगा. इन दो के लिए 56% और 41% एक्सपैंशन का प्लान पूरा हो चुका है. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में वॉल्यूम में सुधार आएगा.
Shyam Metalics Share Price Target
इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने 690 रुपए का टारगेट दिया है. क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 35% ज्यादा है. इस मेटल स्टॉक में इस हफ्ते करीब 10 फीसदी, एक महीने में करीब 15 फीसदी, तीन महीने में 10 फीसदी, छह महीने में 60 फीसदी और इस साल अब तक 65 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)