₹200 से सस्ते इन 2 स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में होगी तगड़ी कमाई, करेक्शन के बाद तेजी को तैयार; जानें टारगेट डीटेल
Short Term Stocks: बाजार में इस समय वोलाटिलिटी बनी हुई है. शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए एक्सपर्ट ने 200 रुपए से सस्ते दो स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की डीटेल जानते हैं.
Short Term Stocks to BUY: फेडरल पॉलिसी का ऐलान आज शाम में किया जाएगा. उससे पहले बाजार फ्लैट बंद हुआ. निफ्टी 21 अंक उछलकर 21839 के स्तर पर बंद हुआ. डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में मजबूती का बाजार पर निगेटिव असर है. बाजार में वोलाटिलिटी बने रहने की उम्मीद है. कई सारे स्टॉक्स में ऊपरी स्तर से जबरदस्त करेक्शन भी आया है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से 2 शेयरों को शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए चुना है. ऊपरी स्तर से शेयर में हेल्दी करेक्शन आया है और यह सपोर्ट लेकर तेजी को तैयार है.
TVS Supply Chain Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद TVS Supply Chain है. पिछले दो दिनों से शेयर में तेजी है. आज यह पौने दो फीसदी की मजबूती के साथ 158 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. दो दिनों की तेजी में यह 147 रुपए से इस स्तर पर पहुंचा है. 13 मार्च को इसने 145 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था. 258 रुपए इसका 52 वीक हाई और ऑल टाइम हाई है. एक्सपर्ट ने 148 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है और शॉर्ट टर्म का टारगेट 170 रुपए का है. अगस्त 2023 में इसका 197 रुपए पर आईपीओ आया था. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी इस स्टॉक को लेकर सुपर बुलिश हैं और इसे लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो स्टॉक बताया.
Heidelberg Cement Share Price Target
विकास सेठी की दूसरी पसंद सीमेंट कंपनी Heidelberg Cement है. दो फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 203 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 31 जनवरी को इस स्टॉक ने 247 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था. वहां से हेल्दी करेक्शन हुआ है. पिछले 4 कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. 190 रुपए से यह शेयर इस स्तर पर पहुंचा है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए 220 रुपए का टारगेट और 195 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)