Short Term Stocks to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है और लार्जकैप में एक्शन देखा जा रहा है. शुक्रवार को निफ्टी 21895 अंकों पर बंद हुआ. टेक्निकल आधार पर बाजार में  तेजी के संकेत मिल रहे हैं. Q3 के मजबूत नतीजों से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. ग्लोबल फैक्टर्स भी मजबूत हैं. शॉर्ट टर्म में अगर आप कमाई करना चाहते हैं तो 15 से 30 दिन के लिहाज से एक्सिस डायरेक्ट ने 3 स्टॉक्स का चयन किया है. आइए इनके लिए टारगेट-स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.

GAIL Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑयल मार्केटिंग कंपनी गेल इंडिया का शेयर इस हफ्ते 162.40 रुपए पर बंद हुआ और इंट्राडे में 169 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा. अगले 15 दिन के लिहाज से 178 रुपए का टारगेट और 158 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 161-163 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. इस हफ्ते शेयर ने कोई रिटर्न नहीं दिया. एक महीने का रिटर्न 17 फीसदी है.

ACC Share Price Target

सीमेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी का शेयर 2332 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए टारगेट 2560 रुपए और 2200 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.  यह टारगेट अगले 30 दिन के लिहाज से है. इस हफ्ते इस स्टॉक में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. एक महीने में इस स्टॉक में 7.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

Elin Electronics Share Price Target

ब्रोकरेज की तीसरी पसंद इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी Elin Electronics है. यह शेयर 159 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 156-159 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. 173 रुपए का टारगेट और 154 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते इस स्टॉक में 5.3 फीसदी और एक महीने में 6.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.

Nifty के लिए जानें अगला टारगेट

इस हफ्ते निफ्टी और 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 21895 और 72568 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप में 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप में 1.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. IT इंडेक्स में सबसे ज्यादा 4.6 फीसदी की तेजी रही. Hero MotoCorp में करीब 10 फीसदी की तेजी है. Nestle में 4.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ये टॉप गेनर और लूजर्स हैं. SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बाजार में तेजी का संकेत है.  22200 का टारगेट और  21650-21600  के स्तर पर सपोर्ट दिया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)