Short Term Stocks to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी है. सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक उछाल है और यह 66 हजार के पार पहुंच गया है. निफ्टी 19650 के ऊपर है. लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार का मूड पॉजिटिव है. मॉनिटरी पॉलिसी कमेंटरी से बाजार खुश है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट से 2 स्मॉलकैप स्टॉक्स को चुना है. जानें  Rupa & Company और D-Link Ind के लिए एक्सपर्ट का टारगेट.

Dlink share price target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट का पहला स्टॉक डी-लिंक इंडिया लिमिटेड है. 4 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 334 रुपए पर है. शॉर्ट टर्म टारगेट 350 रुपए और स्टॉपलॉस 320 रुपए का रखना है. कंपनी कंप्यूटर प्रोडक्ट्स बनाती है जैसे राउटर, इलेक्ट्रिकल स्वीच जैसे कंपोनेंट बनाती है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसने तीन महीने में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी अपने सगेमेंट में मार्केट लीडर है. डिजिटाइजेशन का भी बड़ा फायदा मिलेगा.

मेक इन इंडिया से कंपनी को मिलेगा फायदा

सरकार आईटी प्रोडक्ट्स में मेक इन इंडिया पर फोकस कर रही है. इसका फायदा भी कंपनी को होगा. फंडामेंटल्स मजबूत हैं. रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी, रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 30 फीसदी है. कंपनी पर जीरो डेट है. P/E मल्टीपल 10 है जो काफी आकर्षक वैल्युएशन वाला है.

Rupa share price target

एक्सपर्ट की दूसरी पंसद टेक्सटाइल सेक्टर से रूपा एंड कंपनी है. साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 270 रुपए पर है. यह भी एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसके लिए एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म टारगेट 285 रुपए और 260 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 327 रुपए है जहां से यह अच्छा करेक्ट हुआ है. यह एक पॉप्युलर क्लोदिंग ब्रांड है. अग्रेसिव मार्केटिंग स्ट्रैटिजी है. डीलरशिप नेटवर्क मजबूत है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें