5-15 दिन में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छी कमाई, नोट करें ब्रोकरेज के टारगेट्स
Stocks to Buy: एक्सिस डायरेक्ट ने Divis Lab, Usha Martin, Amara Raja Energy, GE Power और Escorts Kubota में 5-15 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स पर टारगेट और स्टॉपलॉस दिए हैं.
Stocks to Buy: मिडिल ईस्ट में टेंशन के चलते दुनियाभर के बाजारों में दबाव देखा जा रहा है. बीते कारोबारी सेशन के दौरान घरेलू बाजारों में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. मंगलवार (16 अप्रैल) के सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ सेटल हुए. आईटी, बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में तेज गिरावट रही.
इस कमजोर बाजार में भी चुनिंदा शेयरों में शॉर्ट टर्म पोजिशन बनाने का मौका बन रहा है. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने Divis Lab, Usha Martin, Amara Raja Energy, GE Power और Escorts Kubota में 5-15 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स पर टारगेट और स्टॉपलॉस दिए हैं.
Divis Lab
Divis Lab पर एक्सिस डायरेक्ट ने BUY की सलाह दी है. टारगेट 4,025 है. स्टॉपलॉस 3,685 है. बाइंग रेंज 3,733- 3,770 है. 16 अप्रैल को शेयर 3,764 पर बंद हुआ था.
Usha Martin
Usha Martin पर एक्सिस डायरेक्ट ने BUY की सलाह दी है. टारगेट 378 है. स्टॉपलॉस 330 है. बाइंग रेंज 334 - 338.80 है. 16 अप्रैल को शेयर 347.80 पर बंद हुआ था.
Amara Raja Energy
Amara Raja Energy पर एक्सिस डायरेक्ट ने BUY की सलाह दी है. टारगेट 985 है. स्टॉपलॉस 885 है. बाइंग रेंज 901- 911 है. 16 अप्रैल को शेयर 966 पर बंद हुआ था.
GE Power
GE Power पर एक्सिस डायरेक्ट ने BUY की सलाह दी है. टारगेट 336. है. स्टॉपलॉस 336 है. बाइंग रेंज 316- 320 है. 16 अप्रैल को शेयर 317 पर बंद हुआ था.
Escorts Kubota
Escorts Kubota पर एक्सिस डायरेक्ट ने BUY की सलाह दी है. टारगेट 3,190. है. स्टॉपलॉस 3,190 है. बाइंग रेंज 3,010- 3,040 है. 16 अप्रैल को शेयर 3,062 पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)