Top 7 Stocks to Invest: शेयर बाजार में वॉलेटिलिटी बनी हुई है. ऐसे में संभलकर और पूरी समझ के साथ ही किसी भी शेयर में पोजिशन लेना बेहतर होता है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) का कहना है कि बाजार की मौजूदा गिरावट और कमजोरी को एक क्‍वालिटी पोर्टफोलियो बनाने के अवसर के रूप में देखना चाहिए. ऐसा पहली बार नहीं है कि ग्‍लोबल अनिश्चितताओं के चलते बाजार बुरे दौर से गुजर रहा है. लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि बाजार हमेशा अपने बड़ी-बड़ी गिरावट से संभलकर तेजी से रिकवर होता है और मजबूत होकर उभरता है. इस बार भी बाजार इतिहास दोहराएगा और मजबूत बनकर निकलेगा. 

अच्‍छी वैल्‍युएशन पर बाजार, शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयरखान का कहना है कि निवेशकों को नजरिए से देखा जाए तो  पिछले अनुभव से पता चलता है कि हाल के टॉप से 10-15% का करेक्‍शन एक अवसर के रूप में हमारे सामने है. बाजार के बॉटम को लेकर कोई अनुमान लगा  पाना मुमकिन नहीं है. वैल्‍युएशन (17.5x एक साल के फॉर्वर्ड अर्निंग्‍स) काफी आकर्षक है. इसमें निवेशकों की स्‍ट्रैटजी भारत की ग्रोथ स्‍टोरी को ध्‍यान में रखते हुए धीरे-धीरे निवेश करने की होनी चाहिए. भारत का मल्‍टी-ईयर स्‍ट्रक्‍चरल आउटलुक दमदार बना हुआ है और मौजूदा  ग्‍लोबल बैंकिंग संकट इस रास्‍ते में सिर्फ एक अवरोध हो सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि शार्ट टर्म की भी बात करें तो भले ही वॉलेटिलिटी बनी रह सकती है लेकिन रिस्‍क-रिवार्ड पॉजिटव है.

इन 7 शेयरों में बनेगा पैसा 

शेयरखान का कहना है कि मौजूदा समय में क्‍वालिटी शेयरों में निवेशका अच्‍छा मौका है. इन शेयरों में अर्निंग्‍स आती दिख रही है और वैल्‍युएशन बेहतर है. नियर-टर्म की वॉलेटिलिटी को देखते हुए निवेशकों को बेहतर रिटर्न जेनरेट करने के लिए 1-3 साल के नजरिए से निवेश की स्‍ट्रैटजी बनानी चाहिए. इसे देखते हुए अलग-अलग सेक्‍टर्स से 7 शेयरों को चुना है, जो अच्‍छी वैल्‍युएशन पर हैं और अगले 1-3 साल में अर्निंग्‍स में सुधार दिख रहा है. ये शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 10-20 फीसदी करेक्‍शन है. मौजूदा भाव से आगे करीब 40 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है.  

(सोर्स: शेयरखान) 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)