Top-5 Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी भी मजबूती के साथ 22300 के पार पहुंच गया है. इसका असर शुक्रवार (23 फरवरी) को घरेलू शेयर बाजार पर दिखाई दे सकता है. इससे पहले, गुरुवार को सेंसेक्स 535 अंक ऊपर 73,158 पर बंद हुआ था.  बाजार की तेजी में कुछ चुनिंदा शेयरों में निवेश के मौके बन रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने अगले एक साल के लिए 5 शेयरों को फंडामेंटल पिक बनाया है. इन स्‍टॉक्‍स में VA Tech Wabag, Coal India, HUL, Ashok Leyland, Infosys शामिल हैं.  निवेशकों को 28 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

VA Tech Wabag

VA Tech Wabag के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 850 रुपये है. 22 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 740 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Coal India

Coal India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 550 रुपये है. 22 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 448 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 23 सदी रिटर्न मिल सकता है. 

HUL

HUL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2910  रुपये है. 22 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 2389 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Ashok Leyland

Ashok Leyland के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 221 रुपये है. 22 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 173 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Infosys

Infosys स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1850 रुपये है. 22 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1678 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)