दमदार शेयरों में तगड़ी कमाई! Sharekhan ने इन 5 स्टॉक्स पर 1 साल के लिए बताया टारगेट
Sharekhan top Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है. इन शेयरों में 12 महीने से ज्यादा का नजरिया रखकर निवेश करना है.
Sharekhan top Stocks to buy: शेयर बाजार में बुल रन के बीच उतार-चढ़ाव है. निवेशक मुनाफावसूली भी कर रहे हैं. बाजार की इस चाल के बच अच्छे शेयर लंबी अवधि में तगड़ी कमाई कराने का दम रखते हैं. मजबूत फंडामेंटल वाले ऐसे 5 शेयरों को ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है. इन शेयरों में 12 महीने से ज्यादा का नजरिया रखकर निवेश करना है. ब्रोकरेज जिन शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है, उनमें Landmark Cars, Allied Blenders, HDFC Bank, TCS, JK Lakshmi शामिल हैं.
Landmark Cars
शेयरखान ने Landmark Cars में BUY की सलाह दी है. 12 महीने के लिए टारगेट प्राइस 939 रुपये प्रति शेयर है. 10 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 679 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 38 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Allied Blenders
शेयरखान ने Allied Blenders में BUY की सलाह दी है. 12 महीने के लिए टारगेट प्राइस 450 रुपये प्रति शेयर है. 10 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 331 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 36 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
HDFC Bank
शेयरखान ने HDFC Bank में BUY की सलाह दी है. 12 महीने के लिए टारगेट प्राइस 1900 रुपये प्रति शेयर है. 10 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1,628 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TCS
शेयरखान ने TCS में BUY की सलाह दी है. 12 महीने के लिए टारगेट प्राइस 4750 रुपये प्रति शेयर है. 10 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 3915 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
JK Lakshmi
शेयरखान ने JK Lakshmi में BUY की सलाह दी है. 12 महीने के लिए टारगेट प्राइस 1100 रुपये प्रति शेयर है. 10 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 888 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)