Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ग्लोबल बाजारों के सेंटीमेंट्स का घरेलू बाजार पर हर दिन असर देखने को मिलता है. इसके चलते बाजार में उतार-चढ़ाव रहता है. इसके बावजूद अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर लंबी अवधि में मोटी कमाई कराने का दम रखते हैं. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगउले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें HDFC Life, Marico, IPCA, PNC Infra, M&M शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 31 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC Life Insurance

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने HDFC Life पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 870 रुपये प्रति शेयर दिया है. 12 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 711 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Marico

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Marico पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 821 रुपये प्रति शेयर दिया है. 12 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 685 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

IPCA

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने IPCA पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1600 रुपये प्रति शेयर दिया है. 12 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1451 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

PNC Infra

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने PNC Infra पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 600 रुपये प्रति शेयर दिया है. 12 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 458 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

M&M

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने M&M पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3431 रुपये प्रति शेयर दिया है. 12 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 2729 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)