Stocks to buy for 1 Month: कारोबारी हफ्ते के आखिरी सेशन में घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में सेटल होने में सफल रहे. इससे पहले पूरे कमोबेश पूरे हफ्ते बाजार में मुनाफावसूली का दबाव बना रहा. बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच शॉर्ट टर्म के लिए कुछ क्‍वॉलिटी शेयर में निवेशक का अच्‍छा मौका बन रहा है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने टेक्निकल चार्ट पर शॉर्ट टर्म के लिए कुछ शेयरों में 3-4 हफ्ते के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में Bank of India, Cochin Shipyard, Shree Renuka, GAIL शामिल है. इनमें टारगेट और स्‍टॉलॉस पर फोकस करना है.  

Sharekhan Short term Picks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bank of India

एक्‍शन: BUY

टारगेट: 120/125

खरीदारी रेंज: 109-111

स्‍टॉपलॉस: 99

टाइम फ्रेम: 3-4 हफ्ते

Cochin Shipyard

एक्‍शन: BUY

टारगेट: 1190-1250

खरीदारी रेंज: 1070-1090

स्‍टॉपलॉस: 970

टाइम फ्रेम: 3-4 हफ्ते

Shree Renuka

एक्‍शन: BUY

टारगेट: 65

खरीदारी रेंज: 55-57

स्‍टॉपलॉस: 49

टाइम फ्रेम: 3-4 हफ्ते

GAIL

एक्‍शन: BUY

टारगेट: 140/150

खरीदारी रेंज: 121-123

स्‍टॉपलॉस: 112

टाइम फ्रेम: 3-4 हफ्ते 

हफ्ते के आखिरी सत्र में चौतरफा खरीदारी

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में चौतरफा खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला है और सेंसेक्स 320 अंकों की तेजी के साथ 65828 और निफ्टी 19638 अंकों पर बंद हुआ. IT इंडेक्स छोड़कर निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. हेल्थकेयर, फार्मा में सबसे ज्यादा तेजी रही. हिंडाल्को, NTPC, डॉ रेड्डी निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे. अदानी एंटरप्राइजेज और इन्फोसिस जैसे स्टॉक्स में गिरावट रही. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें