Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने बीते सप्ताह फंडामेंटल आधार पर पांच शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस भी दिए गए हैं. ब्रोकरेज की लिस्ट में पहला नाम Infosys का है. इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 1730 रुपए का दिया गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 1474 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने कहा कि इन्फोसिस का सितंबर तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है. कंपनी ने 9300 करोड़ के बायबैक का ऐलान किया है. इसके लिए शेयर की कीमत 1850 रुपए तय की गई है. इससे शेयर को सपोर्ट मिलेगा. बायबैक वैल्यु टार्गेट प्राइस से ज्यादा है. रिजल्ट के बाद मैनेजमेंट की कमेंट्री भी ठीक रहा है.

Wipro के लिए टार्गेट प्राइस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते सप्ताह Wipro का भी रिजल्ट आया. इस शेयर में भी निवेश की सलाह दी गई है. टार्गेट प्राइस 1140 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 1002 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 1115 रुपए का रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि एप्लिकेशन सर्विस में ग्रोथ अच्छा है. डिविडेंड भी अच्छा है और कंपनी का ऑर्डर बुक भी मजबूत है.

Mahindra CIE Automotive के लिए टार्गेट प्राइस

ब्रोकरेज ने Mahindra CIE Automotive  में भी खरीदारी की सलाह दी है. बीते सप्ताह यह शेयर 303 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस शेयर में 23 फीसदी के उछाल की संभावना है. आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 345 रुपए का रखा है. शेयरखान ने कहा कि कंपनी का बिजनेस आउटलुक अच्छा है. मार्जिन में सुधार देखा जा रहा है और यह स्टॉक सही वैल्युएशन पर मिल रहा है.

TCS के लिए टार्गेट प्राइस    

बीते सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का भी रिजल्ट आया. इस शेयर में भी खरीदारी की सलाह दी गई है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 3650 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 3099 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. जियोजित फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 3635 रुपए का रखा है.

Bajaj Auto टार्गेट प्राइस

Bajaj Auto में भी खरीदारी की सलाह दी गई है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 4151 रुपए का रखा गया है. बीतेत सप्ताह यह शेयर 3570 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.     कंपनी का ऑपरेशनल बेनिफिट अच्छा रहा, हालांकि निर्यात के मोर्चे पर थोड़ी परेशानी है. हालांकि, डोमेस्टिक बिजनेस आउटलुक मजबूत है. वित्त वर्ष 2024 तक कंपनी का एनुअल ग्रोथ रेट 16.3 फीसदी रहने का अनुमान है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)