Sharekhan 5 top Stocks to Buy: शेयर बाजार पर हर दिन ग्‍लोबल और घरेलूसेंटीमेंट्स का असर होता है. बाजार में तेजी हो या मंदी, लंबी अवधि के नजरिए से निवेश अच्‍छा मुनाफा करा सकता है. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में भी मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में खरीदारी का मौका बनता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्‍टॉक्‍स में Bosch, Godrej Consumer, Aditya Birla Fashion, Century Plyboards, PNC Infra शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले एक साल में 42 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

 

  

Bosch  

Bosch पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 35968 रुपये है. 8 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 31750 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 13 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Godrej Consumer

Godrej Consumer पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1675 रुपये है. 8 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1458 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 15 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Aditya Birla Fashion  

Aditya Birla Fashion पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 385 रुपये है. 8 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 317 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 22 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Century Plyboards 

Century Plyboards पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 840 रुपये है. 8 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 722 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 16 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

PNC Infra 

PNC Infra पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 660 रुपये है. 8 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 463 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 42 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)