Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच दमदार फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में तेजी है और आगे भी इनमें अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश अच्छा मुनाफा करा सकता है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 5 क्वॉलिटी स्‍टॉक्‍स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Axis Bank, Mrs. Bectors Food, Kirloskar Oil Engines, Tata Motors, TCI  शामिल हैं. ये स्टॉक्स अगले 1 साल में 26 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Axis Bank

Axis Bank पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1470 रुपये दिया है. 2 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1250 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 18% रिटर्न मिल सकता है. 

Mrs. Bectors Food

Mrs. Bectors Food पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1705 रुपये दिया है. 2 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1390 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 23% रिटर्न मिल सकता है. 

Kirloskar Oil Engines

Kirloskar Oil Engines पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1593 रुपये दिया है. 2 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1410 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 13% रिटर्न मिल सकता है. 

Tata Motors

Tata Motors पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1235 रुपये दिया है. 2 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 982 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 26% रिटर्न मिल सकता है. 

TCI 

TCI पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1100 रुपये दिया है. 2 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 947 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 16% रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)