Top 5 Stocks to Buy: शेयरखान के 5 फंडामेंटल पिक्स, 12 महीने में 39% तक दे सकते हैं रिटर्न
Top 5 stocks to buy: बाजार में जारी उठापटक के बीच ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने 5 क्वॉलिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें NMDC, HUL, HDFC Bank, Ashok Leyland, Polyplex शामिल हैं. निवेशकों को अगले 1 साल में इस स्टॉक्स में 39 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Top 5 stocks to buy: ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार है. दिन की ऊंचाई से 275 अंक फिसलकर Dow सपाट बंद हुआ. वहीं Nasdaq में लगातार 5वें दिन गिरावट रही. इसका असर शुक्रवार (5 जनवरी) के कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी सेशन (4 जनवरी) को घरेलू बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. बाजार में जारी उठापटक के बीच ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने 5 क्वॉलिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें NMDC, HUL, HDFC Bank, Ashok Leyland, Polyplex शामिल हैं. निवेशकों को अगले 1 साल में इस स्टॉक्स में 39 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
NMDC
NMDC के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 245 रुपये है. 4 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 223 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Hindustan Unilever
Hindustan Unilever के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2910 रुपये है. 4 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 2,592रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
HDFC Bank
HDFC Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2100 रुपये है. 4 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1690 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Ashok Leyland
Ashok Leyland के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 221 रुपये है. 4 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 179 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Polyplex
Polyplex के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1570 रुपये है. 4 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1132 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 39 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)