मल्टीबैगर Stock में आई धुआंधार तेजी, ऑर्डर मिलते ही 10% चढ़ा; 2024 में दे चुका है 70% रिटर्न
Servotech Power Share Price: Servotech Power Systems का स्टॉक एक ऑर्डर मिलने के बाद आज के कारोबार में 10% ऊपर चढ़ गया और अपना रिकॉर्ड हाई छू लिया. NSE पर लिस्टेड कंपनी का शेयर आज 132 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.
Servotech Power Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Servotech Power Systems के शेयरों में बुधवार (7 अगस्त) को जबरदस्त तेजी नजर आई है. स्टॉक एक ऑर्डर मिलने के बाद आज के कारोबार में 10% ऊपर चढ़ गया और अपना रिकॉर्ड हाई छू लिया. NSE पर लिस्टेड कंपनी का शेयर आज 132 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.
Servotech Power को UP सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर
Servotech Power Systems को सौर ऊर्जा भंडारण और ग्रिड से जुड़ी प्रणालियों की स्थापना के लिए करीब 10.20 करोड़ रुपये मूल्य का 1.2 मेगावाट का ठेका मिला है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए एक बयान में बताया कि ये ठेका उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग तथा उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) से मिला है.
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की निदेशक सारिका भाटिया ने कहा, ‘‘ हम उत्तर प्रदेश में ऊर्जा पहुंच और स्थिरता को बढ़ाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग और यूपीएनईडीए के प्रयासों में उनके साथ साझेदारी कर खुश हैं.’’
Servotech Power Systems Share Price History
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Servotech Power Systems एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने हर साल मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसकी लिस्टिंग सितंबर, 2021 में हुई थी. शेयर ने इस साल भी अच्छी बढ़त हासिल की है. पिछले 5 दिनों में तो इसमें 6% से ज्यादा की तेजी आई है, लेकिन 1 महीने में ये करीब 36% चढ़ चुका है. वहीं, अगर year-to-date आधार पर यानी कि 2024 में अभी तक स्टॉक 70% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. वहीं, 1 साल में ये 59% चढ़ा है.
03:29 PM IST