Stocks to SELL: घरेलू शेयर बाजार में कई दिनों की बिकवाली के बीच मंगलवार को भी बाजार में कमजोरी के संकेत हैं. बाजार पर ग्लोबल ट्रिगर्स और FIIs की बिकवाली तो हावी है ही, तिमाही के बिजनेस अपडेट्स भी बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर हैं. स्टॉक्स पर आपको बिजनेस अपडेट के चलते एक्शन देखने को मिल रहा है. कहीं खरीदारी की राय है, तो कहीं बिकवाली की राय भी आ रही है. खासकर इंट्राडे में आपको स्टॉक्स में पोजीशन बना लेनी चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ऐसा ही दिग्गज स्टॉक है, जहां इंट्राडे के लिहाज से बिकवाली की राय आ रही है, क्योंकि शेयर पर कमजोर तिमाही अपडेट का असर दिख सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज Tata Motors में बिकवाली की राय दी है. आइए जानते हैं कि आपको इस शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों बिकवाली की सलाह है.

Sell Tata Motors Futures:

Tata Motors के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 950 पर रखना है और टारगेट प्राइस 920, 910, 892 पर रखना है. टाटा मोटर्स में बिकवाली की राय बन रही है क्योंकि कंपनी ने JLR के लिए कमजोर तिमाही नतीजे पेश किए हैं. बिक्री के मुताबिकJLR के लिए  Q2 सुस्त रहा. Q2 में JLR की रिटेल बिक्री में 3% की गिरावट (YoY) दर्ज हुई है. JLR की रिटेल बिक्री 3% घटकर 1.03 Lk यूनिट हो गई है.

होलसेल बिक्री भी 10% घटकर 87,303 यूनिट हो गई है. तिमाही में सप्लाई चेन प्रभावित होने से प्रोडक्शन 7% से घटा है. साथ ही एलुमिनियम सप्लाई में भी कंपनी को दिक्कतें आई थीं. अक्टूबर-मार्च के दौरान उत्पादन और होलसेल बिक्री में मजबूती का अनुमान है. एल्यूमिनियम सप्लाई सामान्य होने से अक्टूबर-मार्च में बिक्री बढ़ेगी.

UBS ने भी Tata Motors पर बिकवाली की राय दी है और 825 का लक्ष्य दिया है