SBI Share Price: सरकारी क्षेत्र के स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India) के अक्‍टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 68 फीसदी उछला है. यह बाजार के अनुमान से बेहतर रहा है. बैंक की एसेट क्‍वालिटी में सुधार आया है. SBI के स्‍टॉक में सोमवार (3 फरवरी) को सुस्‍त शुरुआत हुई. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस SBI के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउसेस ने SBI में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की ग्रोथ मजबूत रही है और ब्‍याज से मार्जिन बेहतर हुआ है. तीसरी तिमाही में सभी मैट्रिक्‍स पर परफॉर्मेंस दमदार रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने SBI पर 'ओवरवेट' की राय बरकरार रखी है. टागरेट 715 का रखा है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने भी एसबीआई पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगे 720 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि तीसरी तिमाही (Q3FY23) में नेट प्रॉफिट 68 फीसदी (YoY) उछलकर 14200 करोड़ हो गया. रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 18 फीसदी उछला है. नतीजे अनुमान से 8 फीसदी बेहतर रहे. NIMS (18bps q/q), लोन ग्रोथ (18% q/q) और एसेट क्‍वालिटी (21 bps नेट स्लिपेज) बेहतर रही है.  

गोल्‍डमैन सैश (Goldman Sachs) ने SBI पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 762 से बढ़ाकर 788 किया है. जेफरीज (Jefferies) ने एसबीआई के स्‍टॉक पर 760 रुपये के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी राय दी है. बगोकरेज का कहना हे कि ब्‍याज से मजबूत कमाई से नेट प्रॉफिट बेहतर हुआ है. सिटी (Citi) ने SBI पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 685 से बढ़ाकर 700 किया है. वहीं, मैक्‍वायरी ने 695 के लक्ष्‍य के साथ 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. 

घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 725 के लक्ष्‍य के साथ SBI पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की एसेट क्‍वालिटी में सुधार आया है. रिटर्न ऑन एसेट (RoA) बेहतर हुआा है. ब्रोकरेज फर्म नुवामा वेल्‍थ (Nuvama Wealth) ने 650 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है.

SBI: 45%आ सकता है उछाल 

SBI के शेयर पर सबसे बुलिश टारगेट 788 रुपये का गोल्‍डमैन सैश ने दिया है. 3 फरवरी 2023 को एसबीआई का शेयर 544 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 45 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 2 फीसदी रहा है. 5 साल का रिटर्न देखें, तो सरकारी बैंक में निवेशकों को 84 फीसदी से ज्‍यादा का फायदा हुआ है.

SBI: कैसे रहे Q3 नतीजे 

SBI का दिसंबर 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 68% बढ़कर 14205 करोड़ रुपये रहा. जबकि सालभर पहले की समान तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 13,360 करोड़ रुपये था. बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई यानी NII भी 38,068.62 करोड़ रुपये रही. SBIका प्रोविजन 17% घटा है. यह दिसंबर तिमाही में 5,760 करोड़ रुपये रहा, जो कि सालभर पहले की समान तिमाही में 6,974 करोड़ रुपये था. SBI का घरेलू NIM 29 बेसिस प्‍वाइंट बढ़कर 3.69% रहा. दिसंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA रेश्यो भी घटकर 3.14% रहा, जोकि पिछली तिमाही में 3.52% था. नेट NPA की बात करें तो दिसंबर तिमाही में यह 0.77% रहा, जो पिछली तिमाही में 0.80% रहा था.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)