SBI Cards target price: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट को लेकर ब्रोकरेज ने बड़ा टारगेट (SBI Cards target) दिया है. लंबे समय से यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस पर अटका हुआ है. इस समय यह शेयर (SBI Cards Share Price) 720 रुपए के स्तर पर है और इसमें मामूली तेजी देखी जा रही है. एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ मार्च 2020 में आया था. इश्यू प्राइस 750-755 रुपए का रखा गया था. वर्तमान में यह शेयर आईपीओ प्राइस के भी नीचे है.

925 रुपए पर पहुंच सकता है शेयर का भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल  ब्रोकरेज फर्म मार्गन स्टैनली ने SBI Cards के लिए ओवरवेट की रेटिंग दी है और 925 रुपए का टारगेट (SBI Cards share target price) दिया है. यह प्राइस वर्तमान स्तर से 28 फीसदी से ज्यादा है. इस शेयर के लिए 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1028 रुपए का है, जबकि न्यूनतम स्तर 655 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 68400 करोड़ रुपए के करीब है.

SBI Cards स्टॉक परफार्मेंस

SBI Cards स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो एक हफ्ते में करीब 0.20 फीसदी, एक महीने में 3.20 फीसदी, तीन महीने में 6.31 फीसदी, इस साल अब तक 9.15 फीसदी और एक साल में 14.33 फीसदी की गिरावट आई है. तीन साल में इस स्टॉक ने केवल 18 फीसदी का रिटर्न दिया है.ट

SBI Cards ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है

इसी हफ्ते SBI Cards के बोर्ड ने डिविडेंड का ऐलान किया है. 21 मार्च को बोर्ड की बैठक में 10 रुपए  के फेस वैल्यु के आधार पर 25 फीसदी यानी 2.5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया. रिकॉर्ड डेट 29 मार्च 2023 को फिक्स किया गया है. आईपीओ आने के बाद से कंपनी अब तक कुल तीन डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है. चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए यह पहला डिविडेंड है.