दौड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है ये स्टॉक, छुएगा ₹465 का लेवल; ब्रोकरेज ने कहा - तुरंत खरीदें
Stock to Buy: दमदार फंडामेंटल और ग्रोथ ट्रिगर्स के चलते चुनिंदा शेयर रडार पर हैं. ऐसा ही एक शेयर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का है, जिस पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म Emkay ने कवरेज की शुरुआत की है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ रैली जारी है. इस तेजी में पैसा कमाने का भी शानदार मौका है. दमदार फंडामेंटल और ग्रोथ ट्रिगर्स के चलते चुनिंदा शेयर रडार पर हैं. ऐसा ही एक शेयर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का है, जिस पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म Emkay ने कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक मौजूदा लेवल से तगड़ी तेजी के लिए बिल्कुल तैयार है.
तुरंत करें खरीदारी
Emkay ने सारेगामा (Saregama India) के शेयर पर कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही शेयर पर 465 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. जबकि शेयर 8 दिसंबर को 371.30 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. यानी निवेशकों को 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज को क्यों पंसद है सारेगामा का स्टॉक?
Emkay का ताजा रिपोर्ट के मुताबिक Saregama इंडिया ने पायरेसी में कमी आने का फायदा उठाया है. नतीजतन, कोर म्यूजिक लाइसेंसिंग सेगमेंट में कंपनी FY19-23 में 23% CAGR से बढ़त दर्ज की. अच्छी बात यह है कि कंपनी म्यूजिक कंटेंट और नॉन-म्यूजिक पोर्टफोलियो को लगातार बढ़ा रही है. पॉकेट एसेस के अधिग्रहण से कंपनी डिजिटल मीडिया में भी बढ़ने का मौका है.
महंगे वैल्युएशंस के बावजूद बेहतर स्टॉक
Emkay ने Saregama India के शेयर पर कहा कि ग्लोबल पीयर्स की तुलना में कंपनी के वलुएशन्स महंगे हैं, जिसका FY23 PE 38.7x है. लेकिन कंपनी की बेहतर ग्रोथ और मार्जिन महंगे वैल्यूएशन को सही ठहराते हैं. बता दें कि FY23-26 की आय 23% CAGR और म्यूजिक लाइसेंसिंग 18% CAGR से बढ़ने का अनुमान है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)