Champion Stocks: 12 महीनों में होगा मुनाफा ही मुनाफा, खरीद लें ये 9 शेयर
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, Aug 29, 2024 04:33 PM IST
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त मजबूती दिख रही है. गुरुवार को निफ्टी-सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड हाई भी छुआ है. ऐसे में बाजार की तेजी के बीच स्टॉक्स में भी अच्छी तेजी दिख रही है. अगर आप निवेश के लिहाज से स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको चाहिए क्वालिटी स्टॉक्स जो फंडामेंटल्स के बूते बढ़िया रिटर्न देने का दम रखते हैं.
1/4
Champion Stocks
29 अगस्त को National Sports Day के मौके पर मार्केट एक्सपर्ट्स ने ऐसे स्टॉक्स हैं, जो आपके पोर्टफोलियो के लिए Champion Stocks साबित हो सकते हैं. Zee Business पर 3 मार्केट एक्सपर्ट्स ने India Hotels, Hero MotoCorp, Polycab, R Systems, Vishnu Chemicals, Grindwell Norton जैसे शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. आप इन शेयरों में 1 साल के लिए पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा काट सकते हैं.
2/4
SBI Securities के सनी अग्रवाल ने चुने ये 3 शेयर
1. India Hotels- BUY 12 महीनों के लिए 760 रुपये के टारगेट के लिए निवेश करें. 94,400 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी है. देश की सबसे बड़ी होटल चेन है. 2024 में दुनिया का सबसे दमदार होटल ब्रांड रहा है. Taj, Vivanta, Ginger के तहत काम करती है. कई बड़ी प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. FY25 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे दमदार प्रदर्शन रहा है. डेट फ्री बैलेंस शीट और फ्री कैश फ्लो है. अगले 3 साल में आय और मुनाफा 15% CAGR बढ़ना संभव है. 2. Hero Motocorp- BUY ऑटो स्टॉक में 12 महीनों के लिए 6,200 रुपये के लक्ष्य के लिए निवेश करना है. कंपनी की देश में टू-व्हीलर OEM में लीड पोजीशन है. Splendor, Passion पॉपुलर ब्रांड्स हैं. Ather में 40% हिस्सेदारी के साथ EV सेगमेंट मौजूद है. 3. Polycab- BUY 12 महीनों के लिए 8,000 रुपये तक के भाव के लिए निवेश करने की राय है. देश में केबल और वायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. इस बिजनेस में उनकी 25-26% हिस्सेदारी है. देश में 3,800 डिस्ट्रीब्यूटर्स और डीलर्स की चेन है. FY26 में आय की गाइडेंस 20,000 करोड़ है.
TRENDING NOW
3/4
Enoch Ventures के विजय चोपड़ा की पसंद वाले स्टॉक्स
1. Maha Seamless- BUY Maha Seamless में खरीदारी की राय है. अच्छे वैल्युशंसक की कंपनी है. आगे अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. इसमें 12 महीने के लिए 800 रुपये के टारगेट के लिए निवेश कर सकते हैं. 2. GMDC- BUY कंपनी के पास अच्छी क्षमता वाली माइंस हैं. 2030 तक 4 गुना ग्रोथ की उम्मीद है. इसमें 12 महीनों के लिए 450 रुपये तक के टारगेट हासिल हो सकते हैं. 3. R Systems- BUY मौजूदा वित्तवर्ष की पहली तिमाही में अच्छे नतीजे आए हैं. इसमें 12 महीनों के लिए 600 रुपये के टारगेट के लिए निवेश करने की सलाह है.
4/4