शेयर बाजार में उफान जारी है. हालांकि, समय-समय पर प्रॉफिट बुकिंग के कारण मामूली करेक्शन भी देखा जा रहा है. इस रिकॉर्ड हाई बाजार में भी निवेशकों के पास कमाई का बेहतरीन मौका है. अगर आप शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए स्टॉक्स की तलाश में हैं तो सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने ऐसे निवेशकों के लिए  PIX Transmissions और RVNL को चुना है. जानिए इन दो स्टॉक्स को क्यों चुना गया है और इनके लिए अगला टारगेट क्या है.

RVNL के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RVNL यानी रेल विकास निगम लिमिटेड इंडियन रेलवे की कंपनी है जो एक नवरत्न CPSE है. कारोबार के आखिरी आधे घंटे में यह शेयर 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 124 रुपए पर है. शॉर्ट टर्म टारगेट 135 रुपए और 115 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह टारगेट 10 फीसदी से ज्यादा है.

56000 करोड़ रुपए का है ऑर्डर बुक

यह रेलवे इन्फ्रा सेक्टर में काम करती है और इस सेगमेंट में मार्केट शेयर 30 फीसदी है. ऑर्डर बुक 56 हजार करोड़ रुपए का है. हाल ही में कंपनी को कजाकिस्तान से 18000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है. पिछले दिनों रसियन कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर को 120 वंदे भारत ट्रेन के निर्माण का 31 हजार करोड़ रुपए का ठेका भी मिला था.

PIX Transmission target price

एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए दूसरा स्टॉक PIX Transmissions को चुना है. रबर प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का शेयर 945 रुपए के स्तर पर है और आज इसमें 1.25 फीसदी की तेजी रही. 980 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 915 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 61 फीसदी सेल्स निर्यात से आती है. दुनिया के 100 से अधिक देशों में 250 से अधिक चैनल पार्टनर्स हैं जो मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को दिखाता है. कंपनी पर कर्ज ना के बराबर है और तिमाही नतीजे भी अच्छे रहे हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)