देश में ही बनेंगे एयरो इंजन; Rolls-Royce ने भारत की इस कंपनी के साथ किया समझौता, स्टॉक पर बनाए रखें नजर
Rolls Royce Pacts With Azad Engineering: Rolls Royce ने हैदराबाद बेस्ड कंपनी आजाद इंजीनियरिंग कंपनी के साथ मिलकर एयरो-इंजन कॉम्पोनेंट्स बनाने पर एक MoU साइन किया है. ये कॉम्पोनेंट्स भारत में ही बनाए जाएंगे.
Rolls Royce Pacts With Azad Engineering: पावर और प्रोपल्शन सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर्स रोल्स रॉयस (Rolls Royce) ने आजाद इंजीनियरिंग के साथ हाथ मिलाया है. Rolls Royce ने हैदराबाद बेस्ड कंपनी आजाद इंजीनियरिंग कंपनी के साथ मिलकर एयरो-इंजन कॉम्पोनेंट्स बनाने पर एक MoU साइन किया है. ये कॉम्पोनेंट्स भारत में ही बनाए जाएंगे. ये एग्रीमेंट लंबे समय के लिए तैयार किया गया है. इस एग्रीमेंट के बाद अब आजाद इंजीनियरिंग डिफेंस एयरक्राफ्ट इंजन के जटिल कॉम्पोनेंट्स की सप्लाई और मैन्यूफैक्चरिंग करेगी.
आजाद इंजीनियरिंग करेगी सप्लाई
कंपनी ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि इस एग्रीमेंट के तहत आजाद इंजीनियरिंग, रोल्स-रॉयस के तकनीकी रूप से उन्नत एयरो-इंजन के लिए जटिल श्रेणी के घटकों के लिए वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में शामिल हो जाएगी.
डिफेंस इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में काम
रोल्स रॉयस के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस डेवलेपमेंट और फ्यूचर प्रोग्राम और ग्लोबल नेटवर्क के हेड Alex Zino का कहना है कि भारत में रोल्स-रॉयस की सफलता की यात्रा के केंद्र में मजबूत सहयोग रहा है. जैसा कि हम डिफेंस इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं, हम आज़ाद इंजीनियरिंग के साथ साझेदारी में भारत में अपनी आपूर्ति श्रृंखला का विस्तार करके खुश हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे कहा कि एयरो-इंजन कार्यक्रमों के लिए भारत से जटिल घटकों की सोर्सिंग देश में क्षमता निर्माण के लक्ष्य को आगे बढ़ाती है. आजाद इंजीनियरिंग के फाउंडर और सीईओ राकेश चोपदार का कहना है कि इन महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स को भारत में लाना न केवल आज़ाद इंजीनियरिंग की क्षमताओं को प्रदर्शित करता है, बल्कि भारत के एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण का भी प्रतिनिधित्व करता है, जो उन्नत विनिर्माण में देश की बढ़ती शक्ति को प्रदर्शित करता है.
भारत में कैसा है Rolls-Royce का इकोसिस्टम
रोल्स-रॉयस ने कहा कि भारत में उसके इकोसिस्टम में रणनीतिक स्थानीय भागीदारी, संयुक्त उद्यम, मजबूत आपूर्ति श्रृंखला, समृद्ध प्रतिभा पूल, इंजीनियरिंग क्षमता, डिजिटल समाधान और सेवा वितरण क्षमताएं शामिल हैं.
Azad Engineering के स्टॉक में दिखा एक्शन
कंपनी ने रोल्स रॉयस के साथ मिलकर लॉन्ग टर्म के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है. जिसके बाद कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान कंपनी का स्टॉक ऑल टाइम हाई का लेवल छुआ. आज (सोमवार) इस स्टॉक में 5.72 फीसदी की तेजी देखने को मिली. स्टॉक में इंट्राडे में 8 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी दर्ज की गई थी.
05:57 PM IST