Stocks to Buy: शेयर बाजार में तेजी के चलते प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं. बाजार के मजबूत सेंटीमेंट में अगर आप भी शॉर्ट टर्म में तगड़े मुनाफे की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक्सपर्ट ने दो स्टॉक्स पिक किए हैं. ये शेयर शॉर्ट में आपके पोर्टफोलियो में चमका देंगे. बता दें कि बुधवार को निफ्टी 18,325 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. साथ ही बैंक निफ्टी और सेंसेक्स भी नई ऊंचाई पर ट्रेड कर रहे हैं. तेजी वाले बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में GSFC और Rites के शेयर पर खरीदारी की राय दी है.

फर्टिलाइजर सेक्टर पर बुलिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने कहा कि फर्टिलाइजर सेक्टर से GSFC पर खरीदारी करनी चाहिए. यह भारत की दिग्गज फर्टिलाइजर, केलिकल और सीड्स माइक्रो न्यूटेंट बनाने वाली कंपनी है. चुंकि दुनियाभर में फर्टिलाइजर की किल्लत के चलते सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को फायदा होगा. इसका असर आने वाली तिमाहियों में देखने को मिल रही है. खास बात यह है कि यूरोप में गैस की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला है. इसका असर स्थानीय गैस से ऑपरेट होने वाली फर्टिलाइजर कंपनियों पर निगेटिव असर पड़ेगा. नतीजतन, इसका फायदा भारतीय कंपनियों को होगा.

GSFC के दमदार फंडामेंटल्स

GSFC की बात करें तो कंपनी के फंडामेंटल्स काफी दमदार हैं. कंपनी की बुक वैल्यू 295 की है. PE काफी सस्ता है. साथ ही कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. सितंबर तिमाही भी कंपनी के लिए काफी अच्छा रहा है, जिसमें PAT 285 करोड़ रुपए का रहा. यह पिछले साल की समान तिमाही में 231 करोड़ रुपए था. GSFC में FIIs की हिस्सेदारी करीब 19 फीसदी है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 140 रुपए का टारगेट  और 120 रुपए का स्टॉप लॉस होगा.   

PSU स्टॉक पसंद

दूसरा शेयर Rites है, जिस पर खरीदारी की राय है. यह कंपनी रेलवे और अन्य सेक्टर की कंपनियों के लिए कंसल्टेंसी और अन्य प्रोजेक्ट्स करती है. अन्य सेक्टर में BPCL, BHEL, TATA STEEL, IIMs, JNU, AIIMS के लिए भा काम करती है. मेट्रो, हाईवे, एयरपोर्ट्स और पोर्ट्स को भी कंसल्टेंसी सर्विसेज देती है. कंपनी 55 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है.

RITES के मजबूत ऑर्डरबुक

Rites का जबरदस्त ऑर्डरबुक है. सितंबर की ऑर्डरबुक वैल्यू 5000 करोड़ रुपए की रही. पिछले एक से डेढ़ महीने में कई सारे ऑर्डर मिले हैं, जो करीब 12-15 सौ करोड़ रुपए के हैं. कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं. डिविडेंड यील्ड की बात करें तो यह 4.5 फीसदी की है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 28 फीसदी, रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी है. FIIs और DIIs भी कंपनी में 20 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रेलवे स्टॉक्स पर विकास सेठी बुलिश

शेयर वैल्युएशन के लिहाज से काफी सस्ता है. विकास सेठी ने बताया कि वे रेलवे स्टाक्स पर काफी बुलिश हैं. Rites से पहले RVNL पर बुलिश कॉल दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि यहां से बजट तक इंफ्रा स्टॉक्स पोर्टफोलियो में रखना चाहिए. RITES पर शॉर्ट टर्म के लिए 400 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 375 रुपए का होगा.