Jio Financial Services Listing Date: मार्केट कैप के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी Jio Financial Services की लिस्टिंग की तारीख आ गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RIL ने बताया कि शेयर 21 अगस्त को एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. खबर के बाद RIL के शेयर में जोरदार रिकवरी देखने को मिली. कमजोर बाजार में भी शेयर BSE पर 1.5% तेजी के साथ 2570 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. 

RIL के 1 शेयर पर मिलेगा 1 Jio Fin स्टॉक

एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक RIL के शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर Jio Financial का 1 शेयर मिलेगा. RIL की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के डीमर्जर के लिए 20 जुलाई की तारीख का ऐलान किया गया था. Jio Financial की प्राइस डिस्कवरी 20 जुलाई को 261.8 रुपए थी. इस लिहाज से Jio Financial का मार्केट कैप करीब 1.4 लाख करोड़ रुपए है.

FTSE के फैसले का इंतजार

लिस्टिंग की तारीख तब आई है जह FTSE Russell ने शेयर को इंडेक्स को बाहर करने का ऐलान किया है. इसके तहत Jio Financial का शेयर 22 अगस्त से FTSE Russell इंडेक्स से बाहर हो जाएगा. क्योंकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 20 दिनों बाद भी ट्रेडिंग शुरू नहीं की. साथ ही लिस्टिंग डेट की जानकारी नहीं थी. बता दें कि FTSE Russell Spin-offs policy के तहत अगर कोई कंपनी की ट्रेडिंग में 20 दिनों तक कोई अपडेट नहीं होता है तो उससे FTSE से बाहर किया जाता है.

निफ्टी-सेंसेक्स ट्रेडर्स लिस्टिंग पर कर सकते हैं बिकवाली

ऐसे में अगर FTSE ने कोई बदलाव नहीं किया तो लिस्ट होने Jio Financial के शेयर में Nifty 50 और Sensex को ट्रैक करने वाले ट्रेडर्स बिकवाली कर सकते हैं, जो करीब 3865 करोड़ की हो सकती है. इसमें Nifty 50 ट्रेडर्स 2140 करोड़ और Sensex ट्रेडर्स 1455 करोड़ की बिक्री कर सकते हैं.  

RIL की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के डीमर्जर के लिए 20 जुलाई की तारीख का ऐलान किया गया था. हालांकि, FTSE के बदलाव करने पर भी स्टॉक में करीब 1600 करोड़ की बिकवाली हो सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें