Jio Financial Listing Date: एक्सचेंज पर 21 अगस्त को लिस्ट होगा शेयर, निवेशकों को मिलेगा ये तोहफा
Jio Financial Services Listing Date: RIL ने बताया कि शेयर 21 अगस्त को एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. खबर के बाद RIL के शेयर में जोरदार रिकवरी देखने को मिली. कमजोर बाजार में भी शेयर BSE पर 1.5% तेजी के साथ 2570 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
Jio Financial Services Listing Date: मार्केट कैप के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी Jio Financial Services की लिस्टिंग की तारीख आ गई है.
RIL ने बताया कि शेयर 21 अगस्त को एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. खबर के बाद RIL के शेयर में जोरदार रिकवरी देखने को मिली. कमजोर बाजार में भी शेयर BSE पर 1.5% तेजी के साथ 2570 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
RIL के 1 शेयर पर मिलेगा 1 Jio Fin स्टॉक
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक RIL के शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर Jio Financial का 1 शेयर मिलेगा. RIL की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के डीमर्जर के लिए 20 जुलाई की तारीख का ऐलान किया गया था. Jio Financial की प्राइस डिस्कवरी 20 जुलाई को 261.8 रुपए थी. इस लिहाज से Jio Financial का मार्केट कैप करीब 1.4 लाख करोड़ रुपए है.
FTSE के फैसले का इंतजार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
लिस्टिंग की तारीख तब आई है जह FTSE Russell ने शेयर को इंडेक्स को बाहर करने का ऐलान किया है. इसके तहत Jio Financial का शेयर 22 अगस्त से FTSE Russell इंडेक्स से बाहर हो जाएगा. क्योंकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 20 दिनों बाद भी ट्रेडिंग शुरू नहीं की. साथ ही लिस्टिंग डेट की जानकारी नहीं थी. बता दें कि FTSE Russell Spin-offs policy के तहत अगर कोई कंपनी की ट्रेडिंग में 20 दिनों तक कोई अपडेट नहीं होता है तो उससे FTSE से बाहर किया जाता है.
निफ्टी-सेंसेक्स ट्रेडर्स लिस्टिंग पर कर सकते हैं बिकवाली
ऐसे में अगर FTSE ने कोई बदलाव नहीं किया तो लिस्ट होने Jio Financial के शेयर में Nifty 50 और Sensex को ट्रैक करने वाले ट्रेडर्स बिकवाली कर सकते हैं, जो करीब 3865 करोड़ की हो सकती है. इसमें Nifty 50 ट्रेडर्स 2140 करोड़ और Sensex ट्रेडर्स 1455 करोड़ की बिक्री कर सकते हैं.
RIL की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के डीमर्जर के लिए 20 जुलाई की तारीख का ऐलान किया गया था. हालांकि, FTSE के बदलाव करने पर भी स्टॉक में करीब 1600 करोड़ की बिकवाली हो सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:27 PM IST