चौथी तिमाही के नतीजों के बाद शेयरों में नया मूव लेने का समय है. सही समय पर सही मूव आपके पोर्टफोलियो को बैलेंस रखता है. ऐसे में कुछ खास स्टॉक्स हैं जिनपर पोर्टफोलिया रिवाइज करने का टाइम है. रिजल्ट के बाद किन शेयरों में आपको क्या सपोर्ट लेवल देखना है, कहां बेचना है, ये सबकुछ बता रहे हैं Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. HUL Futures:

FMCG कंपनी के नतीजे उम्मीद के मुताबिक आए हैं. कुछ ज्यादा खास या कोई बहुत खराब भी नहीं हैं. ज्यादा असर नहीं दिखा नतीजों का. वॉल्यूम ग्रोथ बस हल्की कम रही है, बाकी सब उम्मीद के मुताबिक ही रहा है. स्टॉक में सपोर्ट लेवल 2,230 है और ऊपर में हायर लेवल 2285 रहेगा. कैश-फ्यूचर में कोई खास फर्क नहीं है.

2. LTI Mindtree Futures:

अनुमान से खराब नतीजे रहे हैं. हालांकि रिजल्ट के पहले शेयर गिरकर करेक्ट हो चुका है. आज लोअर लेवल से ऊपर जा सकता है. सपोर्ट लेवल 4650 और 4610 रखा है और हायर लेवल 4765 पर रखा है.

3. India Hotels Futures:

वायदा बाजार में इंडिया होटेल्स में खरीदारी की सलाह है. कंपनी के मिले-जुले नतीजे आए हैं. मार्जिन अनुमान से कमजोर है. मैनेजमेंट की कमेंट्री भी कमजोर रही है. स्टॉक में गिरावट आनी चाहिए, अगर ऊपर चढ़ता है तो 620 के आसपास बेचकर निकल लें. स्टॉपलॉस 630 का है और डाउनसाइड टारगेट 592, 575 पर रखना है.

4. AU Small Finance Bank Futures:

मिले-जुले नतीजे आए हैं. NPA में सुधार है. NII और प्रॉफिट अनुमान के मुताबिक है. NIMs अनुमान से कम आया है. सपोर्ट लेवल 600 और हायर लेवल 635 है. 

5. Oracle Futures:

वायदा बाजार में Oracle को भी बेचने की सलाह है. कमजोर नतीजे आए हैं कंपनी के. स्टॉक पहले ही दौड़ चुका है. इसमें स्टॉपलॉस 7500 रखना है और डाउनसाइड टारगेट 7210, 7100, 6960 रखना है.