शेयर बाजार के प्रति निवेशकों का आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप एक ऐसे निवेशक हैं जो लॉन्ग टर्म के लिए डायरेक्ट स्टॉक्स खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की क्वॉलिटी एंड बिजनेस प्रॉस्पेक्ट, स्टॉक की वैल्युएशन, सेक्टर आउटलुक जैसे फैक्टर्स को ध्यान में रखना अत्यंत जरूरी है. कोटक सिक्टोरिटीज के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्रीकांत चौहान ने वेल्थ क्रिएशन के लिहाज से रिलायंस ग्रुप के NBFC जियो फाइनेंशियल को निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर 350 रुपए (Jio Financial Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस साल अब तक 50% का दमदार रिटर्न दिया है.

टेक्निकल स्ट्रक्चर बड़े ब्रेकआउट की तरफ इशारा कर रहा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jio Financial का शेयर इस समय 350 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह स्टॉक NIFTY Next 50 इंडेक्स में शामिल होने जा रहा है. टेक्निकल फॉर्मेशन की बात करें तो पिछले छह महीने से यह हायर-टॉप-हायर-बॉटम स्ट्रक्चर को लगातार बना रहा है. इसका मतलब एक रैली आती है, फिर ऊपर के स्तर पर करेक्शन होता है. निचले स्तर पर फिर बेहतर वॉल्यूम के साथ खरीदारी का ट्रेंड बनता है. शॉर्ट टर्म में भी और तेजी की उम्मीद है. लॉन्ग टर्म में यह काफी जबरदस्त प्रदर्शन करने की उम्मीद है.

Jio Financial Long Term Target

Jio Financial के लिए ऑल टाइम हाई 375 रुपए है जो इसने 12 मार्च 2024 को बनाया था. 52 वीक्स का लो इसने 23 अक्टूबर 2023 को बनाया था. यह इसका ऑल टाइम लो भी है. इस स्टॉक में किसी तरह की गिरावट लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए बड़ मौका होगा. 440/450 रुपए का टारगेट इस स्टॉक में देखने को मिलेगा. वर्तमान स्तर से यह करीब 30  फीसदी ज्यादा है. एक्सपर्ट का मानना है कि यह एक वेल्थ क्रिएशन स्टॉक बनने की क्षमता रखता है जो आने वाले समय दिए गए टारगेट से भी आगे जाएगा.

Jio Financial Share Price History

21 अगस्त 2023 को इसकी लिस्टिंग हुई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 262 रुपए और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 265 रुपए पर इसकी लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग के बाद यह लगातार कमजोर होता गया. 23 अक्टूबर 2023 को इसने 203 रुपए का लो बनाया. उसके बाद लगातार तेजी है. इस साल अब तक इसने 50 फीसदी का रिटर्न दिया है. अपने लो के मुकाबले यह  70 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)