Rekha Jhunjhunwala portfolio: स्‍मॉलकैप सेक्‍टर की कंपनी राघव प्रोडक्टिविटी एन्‍हांसर्स लिमिटेड (Raghav Productivity Enhancers Ltd) की हिस्‍सेदारी झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Jhunjhunwala portfolio) में कम हुई है. शेयर बाजार की जानी-मानी निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने राघव प्रोडक्टिविटी में जून 2023 तिमाही के दौरान हिस्‍सेदारी घटाई है. चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY24) में उन्‍होंने कंपनी में 12876 इक्विटी शेयर (करीब 0.11 फीसदी) बेचे हैं. इस स्‍मॉलकैप शेयर का बीते एक साल में रिटर्न करीब 80 फीसदी रहा है. इस साल अब तक शेयर करीब 15 फीसदी उछल चुका है.

Raghav Productivity में बेचे शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्‍ध जून 2023 तिमाही की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, Raghav Productivity में रेखा झुनझुनवाला की हिस्‍सेदारी घटकर 5.12 फीसदी (5,87,126 इक्विटी शेयर) हो गई. इससे पहले, मार्च 2023 तिमाही में उनकी हिस्‍सेदारी 5.23 फीसदी (6,00,000 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह, अप्रैल-जून 2023 के दौरान रेखा झुनझुनवाला ने राघव प्रोडक्टिविटी में करीब 0.11 फीसदी हिस्‍सेदारी (12876 फ्रेश इक्विटी) घटाई है. स्‍टॉक एनॉलसिस प्‍लेटफॉर्म ट्रेंडलाइन के मुताबिक, Raghav Productivity   झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में मार्च 2023 में ही शामिल हुआ था. रेखा झुनझुनवाला दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्‍नी हैं. बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पिछले साल अगस्‍त में निधन हो गया था.

Raghav Productivity: 1 साल में 80% रिटर्न

Raghav Productivity का शेयर 7 जुलाई 2023 को 1028 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 11 जुलाई 2022 को स्‍टॉक का भाव 568.90 रुपये था. इस तरह बीते 1 साल में स्‍टॉक में 80 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न देखने को मिला. 2023 में अब तक राघव प्रोडक्टिविटी का शेयर 14 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. जबकि, पिछले 6 महीने में शेयर सपाट रहा है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में 29 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,832.1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,171.16 करोड़ रुपये रहा. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)