झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के इस Small Cap स्टॉक पर BUY की सलाह, 1 साल में 74% दे चुका है रिटर्न; देखें अगला टारगेट
Jhunjhunwala Portfolio Stock: वाटर सप्लाई एवं मैनेजमेंट सेक्टर की स्माल कैप कंपनी वाटेक वाबाग (VA Tech Wabag) के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने खरीदारी की सलाह दी है.
Jhunjhunwala Portfolio Stock: वाटर सप्लाई एवं मैनेजमेंट सेक्टर की स्माल कैप कंपनी वाटेक वाबाग (VA Tech Wabag) के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) के नतीजे कमजोर रहे हैं. कंपनी को जनवरी-मार्च 2023 के दौरान नेट लॉस हुआ है. यह स्टॉक शेयर बाजार की निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल है. बीते 1 साल में इस शेयर में 74 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है.
VA Tech Wabag: 480 अगला टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने वाटेक वाबाग के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 480 रुपये रखा है. 19 मई 2023 को शेयर का भाव 420 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 14 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. यह स्माल कैप शेयर बीते एक साल में करीब 74 फीसदी उछल चुका है. 6 महीने में शेयर 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2,442.53 करोड़ रुपये है.
वाटेक वाबाग को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान 111.1 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 46 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. हालांकि कंपनी का कुल रेवेन्यू 3.7 फीसदी बढ़कर 934.51 करोड़ रुपये हो गया है. यह पिछले साल समान अवधि में 901.50 करोड़ रुपये था.
VA Tech Wabag: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल
BSE पर उपलब्ध मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, वाटेक वाबाग लिमिटेड में रेखा झुनझुनवाला की 8 फीसदी (5,000,000 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है. इसकी वैल्यू करीब 209.9 करोड़ है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में मार्च 2023 तिमाही तक 29 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 35,882.8 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)