Realty Stocks to BUY: डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल प्रोजेक्ट्स करने वाल स्मॉलकैप रियल्टी स्टॉक कोल्टे पाटिल डेवलपर के शेयर (Kolte Patil Developers Share Price) में खरीद की सलाह दी है. फिलहाल यह शेयर 52 वीक लो पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए 75 फीसदी अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि जून तिमाही का रिजल्ट ठीक-ठाक रहा है. प्री-सेल्स डेटा स्थिर है लेकिन अपकमिंग लॉन्च से ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी.

Kolte Patil Developers Q1 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जून तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो सालाना आधार सेल्स 1% ग्रोथ के साथ 711 करोड़ रुपए रही. इसमें 6 बिलियन का प्री-सेल्स केवल पुणे से आया है. वॉल्यूम में 3% का ग्रोथ दर्ज किया गया. जून 2024 के बाद अब तक कंपनी ने 14 लाख स्क्वॉयर फुट एरिया के प्रोजेक्ट्स को लॉन्च किया है. इसे जोड़कर इस फिस्कल में अब तक 15 बिलियन का ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यु पहुंच गई है. कंपनी ने इस फिस्कल में 65 बिलियन रुपए के न्यू लॉन्च की योजना बनाई है.

Kolte Patil Developers का गाइडेंस दमदार

गाइडेंस की बात करें तो कोल्टे पाटिल डेवलपर्स ने FY25 में अब तक 15 बिलियन रुपए के प्रोजेक्ट्स को लॉन्च किया है. पूरे वित्त वर्ष में इन्वेन्ट्री मिलाकर 80 बिलियन रुपए के प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की योजना है.  इस लॉन्च पाइपलाइन की मदद से चालू वित्त वर्ष में 35 बिलियन रुपए की बुकिंग की उम्मीद है. दूसरी तिमाही से इसका असर देखने को मिलेगा. पूरे वित्त वर्ष के लिए 1900 करोड़ के रेवेन्यू का गाइडेंस है. ग्रॉस मार्जिन 26-27% और एबिटा मार्जिन 17-18% और प्रॉफिट मार्जिन10-11% की रेंज में रहने की उम्मीद है.

Kolte Patil Developers Share Price Target

इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए मोतीलाल ओसवाल ने 620 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 360 रुपए की रेंज में है. 14 अगस्त को इसने 345 रुपए का 52 वीक लो बनाया था. ऐसे में टारगेट करीब 75% ज्यादा है. 9 जनवरी को इस स्टॉक ने 585 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. इस स्टॉक में रिस्क रिवॉर्ड काफी अट्रैक्टिव है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)