बाजार में चौतरफा खरीदारी है. निफ्टी में 400 अंकों की बड़ी तेजी है और यह फिर से 24500 के पार पहुंच गया है. ग्लोबल मार्केट से घरेलू बाजार को भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. हाल-फिलहाल में कुछ घरेलू और इंटरनेशनल इवेंट्स के कारण बाजार का जो सेंटिमेंट और ट्रेंड थोड़ा निगेटिव हुआ था, उससे यह उबरता हुआ दिख रहा है. यह क्वॉलिटी शेयर में खरीदारी का मौका है. एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने मिडकैप कैटिगरी से क्वॉलिटी स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है.    

Excel Industries Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एग्रो केमिकल स्टॉक Excel Industries को चुना है. यह शेयर सवा दो फीसदी की तेजी के  साथ 1490 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले 4 हफ्तों से लगातार शेयर में तेजी है और यह 1110 रुपए की रेंज से यहां तक पहुंचा है. इस स्टॉक में 2 सालों के कंसोलिडेशन रेंज के बाहर ब्रेकआउट दिख रहा है. आने वाले समय में 1750 रुपए का टारगेट देखा जा सकता है. हर गिरावट पर खरीदारी करें. 1415 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

Anant Raj Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद पोजिशनल निवेशकों के लिए अगले 3-6 महीने के लिए रियल एस्टेट कंपनी Anant Raj लिमिटेड है. यह शेयर आज 13 फीसदी उछाल के साथ 585 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 605 रुपए का नया हाई बनाया है. इस स्टॉक में ओवरऑल तेजी का ट्रेंड कायम है. अगस्त महीने के शुरू में प्रॉफिट बुकिंग देखा गया और यह 500 रुपए की रेंज तक फिसला था. 490 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 700 रुपए तक के टारगेट देखे जा सकते हैं. लास्ट क्लोजिंग के मुकाबले 35 फीसदी का टारगेट है. इस स्टॉक ने तीन महीने में 55 फीसदी, छह महीने में 60 फीसदी और इस साल अब तक 100 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Welspun Corp Share Price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए अगले 1-3 महीने के लिहाज से एक्सपर्ट ने मेटल सेक्टर से Welspun Corp  को चुना है. यह शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 707 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 710 रुपए का नया लाइफ हाई बनाया. इस स्टॉक में 770 रुपए तक का टारगेट देखा जा सकता है. 655 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)