कल RBI MPC Meeting का होगा ऐलान, इंट्राडे के लिए एक्सपर्ट ने चुना यह NBFC Stock
शुक्रवार को सुबह 10 बजे RBI MPC Meeting का ऐलान किया जाएगा. बाजार रिकॉर्ड हाई पर है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए निफ्टी का अगला टारगेट क्या है और सपोर्ट कहां रहेगा.
RBI MPC Meeting: शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया. इंट्राडे में निफ्टी पहली बार 22600 के पार पहुंचा. आखिरकार यह 80 अंक मजबूत होकर 22515 अंकों पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 48060 पर बंद हुआ. विकली एक्सपायरी के दिन FII ने 1136 करोड़ रुपए और DII ने 893 करोड़ रुपए की बिकवाली की. शुक्रवार को हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है और RBI MPC की बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान भी किया जाएगा. डाओ जोन्स में 200 अंकों की जोरदार तेजी है.
गवर्नर दास की कमेंटरी बाजार के लिए अहम
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि नई तेजी की शुरुआत हो चुकी है. अगले कुछ हफ्तों में निफ्टी 23000 का स्तर और बैंक निफ्टी 50000 का स्तर पार कर सकता है. अमेरिकी बाजार अगर तेजी कायम रख पाता है तो शुक्रवार को बड़ी रैली देखने को मिल सकती है. शुक्रवार सुबह 10 बजे गवर्नर शक्तिकांत दास MPC के फैसलों का ऐलान करेंगे. इंटरेस्ट रेट में बदलाव नहीं होगा. हालांकि, महंगाई, ग्रोथ और इंटरेस्ट रेट कट को लेकर कमेंटरी काफी महत्वपूर्ण होगा. खासकर NBFCs को लेकर किसी तरह का बयान काफी इंपोर्टेंट होगा.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@AnilSinghvi_ @rainaswati @SandeepKrJainTS https://t.co/9HJCyAxnCG
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 4, 2024
Nifty और बैंक निफ्टी का अगला टारगेट
निफ्टी के लिए 22300-22400 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. इस स्तर पर आने पर जोरदार खरीदारी होगी. 22625 पर अब निफ्टी का अवरोध है. बैंक निफ्टी के लिए 47550-47700 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. अगर यह 48250 के अवरोध को पार करता है तो यह लाइफ हाई पर पहुंचेगा.
पोजिशनल और इंट्राडे निवेशक के लिए एक्सपर्ट स्टॉक्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने इंट्राडे के लिए Bajaj Finance को चुना है. यह शेयर 7284 रुपए के स्तर पर है. 7215 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 7420 रुपए का टारगेट रखें. मॉनिटरी पॉलिसी में गवर्नर दास NBFC को लेकर क्या बयान देते हैं, उसपर जरूर नजर रखें. पिछले कुछ समय से RBI काफी विजिलेंट रहा है. पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने IDBI Bank को चुना है. 88.65 रुपए पर यह शेयर है. 96 रुपए का टारगेट और 85 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:58 PM IST