Railway Stock लॉन्ग टर्म में मचाएगा धमाल, 1 साल में दिया 260% रिटर्न; जानें टारगेट
Railway Stocks to BUY: शेयर बाजार पर इस समय दबाव देखा जा रहा है. यह क्वॉलिटी स्टॉक्स को खरीदने का मौका है. लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक Jupiter Wagons को चुना है.
Stocks to BUY: लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार पर दबाव है. निफ्टी 22300 के नीचे कारोबार कर रहा है. हफ्ते के दूसरे कारोबारी सत्र में मिडकैप इंडेक्स में 1000 अंकों से अधिक की बड़ी गिरावट है. यह गिरावट अच्छी क्वॉलिटी स्टॉक्स में खरीदारी का मौका लेकर आया है. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks का चयन किया है. इन स्टॉक्स में शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह है. आइए इन स्टॉक्स में निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Jupiter Wagons Share Price Target
एक्सपर्ट्स ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Jupiter Wagons को चुना है. यह शेयर 395 रुपए के स्तर पर है. लॉन्ग टर्म का टारगेट 515 रुपए और 360 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. वर्तमान स्तर से टारगेट 28-30% ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 442 रुपए का है जो ऑल टाइम हाई है. आने वाले समय में रेलवे स्टॉक्स अच्छा करने की उम्मीद है. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 23 फीसदी, छह महीने में 30 फीसदी, एक साल में 260 फीसदी और दो साल में 645 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Elecon Engineering Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Elecon Engineering को चुना है. यह शेयर 1040 रुपए के स्तर पर है. 1240 रुपए का टारगेट और 970 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1245 रुपए का है जो ऑल टाइम हाई भी है. टारगेट वर्तमान स्तर से 18-20% ज्यादा है. एक महीने में 3 फीसदी, तीन महीने में 2 फीसदी, इस साल अब तक करीब 11 फीसदी, छह महीने में 15 फीसदी और एक साल में 130 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Honasa Consumer Share Price Target
शॉर्ट टर्म के लिहाज से एक्सपर्ट ने Honasa Consumer को चुना है. यह शेयर 420 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स हाई 511 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई है. 480 रुपए का टारगेट और 390 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 420 रुपए के स्तर पर ब्रेकआउट दिया है और इस समय यह कंसोलिडेशन से निकलने की कोशिश कर रहा है. 440 के ऊपर ब्रेकआउट का कंफर्मेशन मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)