Railway Stocks to BUY: इस हफ्ते बाजार में वोलाटिलिटी दिखी. निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि साप्ताहिक आधार पर मिडकैप इंडेक्स 1.6% की तेजी रही. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस समय बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन रहेगा. रिजल्ट का सीजन आखिरी चरण में है. ग्लोबल मार्केट और इवेंट्स का भी बाजार पर असर दिखाई देगा. इस बीच आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेस के सिद्धार्थ सिडनी ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है.

Jupiter Wagons Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने रेलवे स्टॉक Jupiter Wagons को चुना है. यह शेयर इस हफ्ते करीब 8 फीसदी की गिरावट के साथ 373 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए लॉन्ग टर्म टारगेट 445 रुपए का दिया गया है. बजट के बाद इस कंपनी को बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. 52 वीक हाई 434 रुपए का है जो ऑल टाइम हाई भी है. यह एक मल्टीबैगर Railway Stock ने जिसने 1 साल में 295 फीसदी का रिटर्न दिया है.

PNC Infra Share Price Target

पोजिशनल आधार पर अगले 3-6 महीने के लिए एक्सपर्ट ने इन्फ्रा सेक्टर से PNC Infra को चुना है. टारगेट 493 रुपए का दिया गया है. यह शेयर इस हफ्ते 4 फीसदी की गिरावट के साथ 427 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक हाई 463 रुपए है जो ऑल टाइम हाई है. एक महीने में इस स्टॉक में 23 फीसदी और तीन महीने में 38  फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का पिछले कुछ सालों का ग्रोथ हेल्दी है. ऑर्डर बुक 17400 करोड़ रुपए के करीब है. कैपेक्स का भी प्लान है जिसका फायदा मिलेगा.

Oil India Share Price Target

Oil India को शॉर्ट टर्म के लिए चुना है. इस हफ्ते यह शेयर 15 फीसदी की तेजी के साथ 516 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले 1-3 महीने का टारगेट 534 रुपए का दिया गया है. इस स्टॉक ने शुक्रवार को 525 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. एक महीने में 38 फीसदी और तीन महीने में 70 फीसद का बंपर उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)