Railway PSU Stocks to BUY: रेलवे स्टॉक्स में जबरदस्त रैली है. रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर-शोर से खर्च किया जा रहा है. FY24 के बजट में रेलवे के लिए 2.6 लाख करोड़ रुपए के खर्च का ऐलान किया गया. आने वाले कई सालों तक हर साल 2 लाख करोड़ का खर्च होने की उम्मीद है. इसका बड़ा फायदा रेलवे की कंस्ट्रक्शन कंपनियों को मिल रहा है. लगातार मिल रहे ऑर्डर के कारण रेलवे कंपनियों के ऑर्डर बुक मजबूत हैं. लॉन्ग टर्म के लिहाज से SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने नवरत्न कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल को चुना है. बुधवार को यह शेयर 2.16 फीसदी की गिरावट के साथ 156 रुपए (IRCON International Share Price) पर बंद हुआ.

हाल ही में मिला है Navratna  का दर्जा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने कहा कि Ircon International को हाल ही में नवरत्न का दर्जा मिला है. इसके कारण कंपनी को ज्यादा autonomy मिली है. पिछले 6-7 महीने में रेलवे स्टॉक्स में जबरदस्त रैली रही है. आने वाले 1-1.5 सालों तक यह रैली बने रहने की उम्मीद है. रेलवे स्टॉक्स के लिए लॉन्ग टर्म बुल मार्केट बन गया है. 

मल्टी ईयर ब्रेक-आउट पर है स्टॉक

एक्सपर्ट ने कहा कि यह स्टॉक मल्टी ईयर ब्रेकआउट पर है. ऐसे में लॉन्ग टर्म में यह 220-250 रुपए तक का स्तर दिखा सकता है. 135 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 18 अक्टूबर को यह शेयर 156 रुपए पर बंद हुआ. क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 60 फीसदी तक ज्यादा है. 52 वीक का हाई 174 रुपए है जो इसने 12 सितंबर को बनाया था. 19 फरवरी 2020 को यह 598 रुपए पर था जो ऑल टाइम हाई है.

IRCON International Share Price History

इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो एक हफ्ते में करीब 14 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने का रिटर्न 9.4 फीसदी, तीन महीने का रिटर्न 81 फीसदी, छह महीने का रिटर्न 155 फीसदी, इस साल अब तक 162 फीसदी और एक साल में 270 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन साल का रिटर्न 322 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें